सुप्रीम कोर्ट ने कैलाश विजयवर्गीय और सीएम को दिया नोटिस
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने अंतरसिंह दरबार द्वारा दायर की गई याचिका में भाजपा के महासचिव और विधायक कैलाश विजयवर्गीय और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित 11 लोगों को नोटिस जारी किया है। इन सभी को जवाब देने के लिए कहा गया है। सुप्रीम कोर्ट ने दरबार की चुनाव याचिका में हाईकोर्ट द्वारा दिए गए आदेश में अनेक विधिक त्रुटियां पाते हुए यह आदेश जारी किया है।
हाईकोर्ट से आए आदेश के बाद अंतरसिंह दरबार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। अगर उनकी याचिका चुनाव अपील स्वीकार कर ली गई तो कैलाश विजयवर्गीय सहित मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अगले पांच साल के लिए चुनाव लड़ने से वंचित हो जाएंगे।
You must log in to post a comment.