कंगना के बूट्स, तो मलाइका की बैल्ट की कीमत जानकर खिसक जाएगी पैरों तले जमीन
मुंबई: बॉलीवुड की एक्ट्रैसेस लाइमलाइट में बने रहने का कोई मौका नहीं छोड़तीं हैं। वह हर बार कुछ एेसा लुक लोगों के सामने लातीं हैं जिसकी वजह से वह सुर्खियों में आ जाती हैं।
कंगना रनौत
हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रैस कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म की एक पार्टी में खास अंदाज में नजर आईं। यहां ब्लैक लुक में कंगना ने खास तरह के जूते कैरी किए।
ब्लैक, ब्राउन और मसटर्ड यलो रंग के बेल्ट स्टाइल बकल्स वाले ये लेदर बूट्स अमेरिकन फैशन लेबल टॉम फॉर्ड के थे। जिन्हें इटली में बनाया गया। इनकी कीमत, करीब 1.20 लाख रुपए है। इस हिसाब से यह बूट्स आईफोन एक्स से भी ज्यादा महंगे हैं।
मलाइका अरोड़ा
अपने लुक को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली मलाइका के ड्रैसिंग सेंस को सभी पसंद करते हैं। वह इतनी महंगी ड्रैसेस पहनती हैं जिसकी वजह से वो सुर्खियों में आ जाती हैं।
हाल ही में मलाइका को एक्स पति अरबाज खान और बहन अमृता अरोड़ा के साथ स्पॉट किया गया। इस दौरान मलाइका 77 हजार के डबल जी डिजाइन वाली गुची बैल्ट के साथ नजर आईं। इस बैल्ट का ब्रैंड लेवल मोतियों से तैयार किया गया था।
You must log in to post a comment.