yol kapanıevden eve nakliyatTikTok Takipçi Satın AlKepez haberhttps://listewp.com/keçiören evden eve nakliyatonline bebek mağazasıiqos tereaistanbul saç ekimiimplantizmir saç ekimiyol kapanıevden eve nakliyatTikTok Takipçi Satın AlKepez haberhttps://listewp.com/keçiören evden eve nakliyatonline bebek mağazasıiqos tereaistanbul saç ekimiimplantizmir saç ekimi

गणगौर महोत्सव शोभायात्रा 20 मार्च को, राजस्थान का घूमर नृत्य होगा आकर्षण

कटनी। राजस्थानी समाज का प्रमुख पर्व गणगौर महोत्सव का भव्य समापन शोभायात्रा के साथ आगामी 20 मार्च को गणगौर की पारंपरिक विदाई के साथ संपन्न होगा जिस हेतु समाज के लोग सक्रिय रूप से तैयारियों में जुटे हुए है।

शोभायात्रा सहित घूमर नृत्य इसके आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। तदाशय की जानकारी देते हुए राजस्थान महिला मंडल ने बताया कि राजस्थान भवन ट्रस्ट कमेटी, राजस्थान नवयुवक मंडल, राजस्थान महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थानी समाज का पारंपरिक गणगौर पूजन जो विगत घुरेड़ी के दिन से प्रारंभ हुआ था जिसका समापन गणगौर की विदाई शोभायात्रा के साथ होगा।

गणगौर का उत्सव राजस्थानी समाज का प्रमुख उत्सव है जिसमें कुंवारी कन्याएं होली के दूसरे दिन अर्थात् घुरेड़ी के दिन से लगातार 16 दिन तक प्रातःकाल गणगौर-ईसर जी (गौरी-पार्वती) का पूजन रीति रिवाज से करती हैं व 16वें दिन पूरी श्रद्धाभाव के साथ अपने परिवार की समृद्धि व स्वयं के लिए योग्य वर प्राप्त होने की कामना के साथ उन्हें विदाई दी जाती है. इसी परंपरानुसार कटनी का राजस्थानी समाज भी भव्य आयोजन करता है, इस वर्ष भी समापन दिवस पर शोभायात्रा का आयोजन आगामी 20 मार्च दिन मंगलवार को किया गया है जो हनुमान गंज स्थित राजस्थान भवन से सायंकाल 5 बजे प्रारंभ होकर ज्वाला चक्की, सिल्वर टॉकीज मार्ग, कपड़ा बाजार, सराफा बाजार, सुक्खन चौक, शेर चौक, आजाद चौक होते हुए मसुरहा घाट कटनी नदी में संपन्न होगी।

इसे भी पढ़ें-  मुकेश त्रिपाठी बने रोजगार सहायक संघ के जिला अध्यक्ष

शोभायात्रा का प्रमुख आकर्षण राजस्थान का प्रसिद्ध घूमर नृत्य होगा जिसे कलाकारों द्वारा शोभायात्रा में प्रस्तुत किया जावेगा. इसके अलावा शोभायात्रा में अनेक जीवंत झांकियां भी प्रदर्शित की जावेगी. शोभायात्रा को भव्य रूप प्रदान करने हेतु समाज के प्रमुखजन सक्रियता के साथ जुटे हुए हैं।

16 दिवसीय पूजन के दौरान गत सांय राजस्थान भवन में सिंधारा पर्व का आयेजन हुआ जिसमें महिलाओं एवं युवतियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

राजस्थान भवन ट्रस्ट कमेटी अध्यक्ष प्रवीण बजाज, राजस्थान नवयुवक मंडल अध्यक्ष गोपाल सिंघानियां, राजस्थान महिला मंडल अध्यक्ष रेखा सुबोध अग्रवाल सहित भगवानदास माहेश्वरी, विजय चमड़िया, मधुसूदन बगड़िया, गिरिराज किशोर पोद्दार, श्याम शर्मा, राजेन्द्र खंडेलवाल, सतीश बजाज, दीपक सरावगी, अजय खंडेलवाल, अजय सरावगी, संपत गट्टानी, शरद सरावगी, संजय शर्मा, विक्रांत शर्मा, अमित बजाज, बृजमोहन गौर, हंसा खंडेलवाल, रंजना सिंघानियां, मंजू बगडिया, किरण पोद्दार आदि ने स्वजातीय बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर शोभायात्रा को सफल बनाने की अपील की है।

izmir escortporno izleYalova escortizmir escortpornokartal escortankara escortonline escortizmir escortizmir escortbodrum escortAntalya escortonwin girişHacklink satın alKastamonu escortMuğla EscortIsparta escorthttps://escortonline.orgizmir escortporno izleYalova escortizmir escortpornokartal escortankara escortonline escortizmir escortizmir escortbodrum escortAntalya escortonwin girişHacklink satın alKastamonu escortMuğla EscortIsparta escorthttps://escortonline.org