एनकाउंटर पर उठे सवाल, IPS से वापस लिया जाएगा राष्ट्रपति पदक
भोपाल। एनकाउंटर पर सवाल उठने के बाद मध्यप्रदेश के एक आईपीएस अधिकारी को राष्ट्रपति पदक वापस लौटाना होगा। रतलाम रेंज के डीआईजी धमेंद्र चौधरी को वीरता के लिए मई 2004 में राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया था।इसके पहले 5 दिसंबर 2002 में जब वे झाबुआ जिले में एएसपी थे, तब चौधरी ने वॉटेंड का एनकाउंटर किया था, जिसका नाम लोहना था। इसके बाद उनके इस एनकाउंटर पर सवाल खड़े होने लगे और मानवाधिकार आयोग की जांच में इसे गलत पाया गया, जबकि राज्य सरकार ने जांच के बाद इसे सही बताया था।एनकाउंटर पर सवाल उठने के बाद 30 सितंबर को राष्ट्रपति सचिवालय ने पदक को वापस लेने की अधिसूचना जारी की है। हालांकि धर्मेंद्र चौधरी का कहना है कि उन्हें अभी तक ऐसा कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है।
You must log in to post a comment.