अरुणाचल प्रदेश में एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर क्रैश, 7 की मौत
गुवाहाटी। अरुणाचल प्रदेश में शुक्रवार को भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इस हादसे में इसमें सवार सभी 7 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 5 वायुसेना के क्रू मेंबर्स थे जबकि 2 भारतीय सेना के पर्सनल्स थे।
मिल रही जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त चॉपर एम17 वी5 था और इसमे चालक समेत 7 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि सुबह 6 बजे एमआई 17 हेलीकॉप्टर एयर मेंटेनेंस मिशन के दौरान क्रैश हुआ। दुर्घटना तवांग के पास खरमू में हुई है।
दुर्घटना के बाद राहत बचाव दल मौके पर भेज दिया गया है। मामले में कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।
You must log in to post a comment.