सोशल मीडिया में वामपंथियों की जमकर चुटकी, कम्यूनिस्ट के 3 पते-JNU, जंगल और केरल
पूर्वोत्तर चुनाव रुझानों में भाजपा को मिली बढ़त पर सोशल मीडिया में लोग वामपंथियों का मजाक बना रहे हैं। उत्तर पूर्व चुनाव रुझानों में जहां एक ओर भाजपा जीत की ओर बढ़ रही है तो वहीं कांग्रेस के लिए बुरी खबर है. त्रिपुरा में भाजपा बहुमत की ओर बढ़ रही है, चुनाव रुझानों में कांग्रेस ने खाता तक नहीं खोला है. दूसरी तरफ नगालैंड में भी भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियां बढ़त बनाए हुए हैं. केवल मेघालय में कांग्रेस ने बढ़त बनाई है पर वहां भी स्थिति पलपल बदल रही है.
उत्तर पूर्व में भाजपा की कामयाबी और कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर सोशल मीडिया में भी काफी हलचल है. ट्विटर पर #TripuraElection2018, #NagalandElection2018 और #MeghalayaElection2018 सुबह से ट्रेंड कर रहा है और लोग चुनाव रुझानों को लेकर मजेदार ट्वीट कर रहे हैं.
बाक़ी सब तो ठीक है
भाजपा जीत गयी
लेफ़्ट हार गया
कांग्रेस ज़मींदोज़ हो गयीलेकिन ये EVM का रोना कोई नहीं रो रहा है
#BJPMission2019 #Elections2018 #TripuraElection2018— Deepak Rishi (@deepakrishi2) March 3, 2018
रुझानों को लेकर कोई कांग्रेस पार्टी की खिंचाई कर रहा है तो कोई भाजपा को बधाइयां दे रहा है. ट्विटर पर वामपंथी दल को लेकर भी काफी ट्वीट कर रहे हैं.
कम्युनिस्टों का अब केवल तीन पता – #JNU, जंगल और केरल??
#TripuraElection2018 #ManikSarkar #Nagaland #MeghalayaElection2018
#ResultsWithNDTV Left Front #ABPResults त्रिपुरा विधानसभा चुनाव— Sanjeev Sinha (@SanjeevSinha_) March 3, 2018
एक यूज़र ने ट्वीट कर कहा कि कम्युनिस्टों का अब केवल तीन पता– जेएनयू, जंगल और केरल. वामपंथ को लेकर ऐसे कई सारे ट्वीट, ट्विटर पर नज़र आए.
एक यूज़र ने ईवीएम को लेकर ट्वीट किया और कहा कि भाजपा की जीत के बाद भी किसी ने ईवीएम पर सवाल नहीं उठाए. देखिए पूर्वोत्तर चुनाव रुझानों पर सोशल मीडिया में लोग क्या रह रहे हैं.
You must log in to post a comment.