होली पर धमाकेदार अंदाज में टीवी पर लौटेंगी अर्शी खान, इस शो में निभाएंगी अर्शी अहम किरदार
मनोरंजन। बिग बॉस -11 के बाद एक बार फिर अर्शी खान छोटे परदे पर लौट रही हैं. इस बार उनका आना पहले से भी ज्यादा धमाकेदार है. इस बार उन्हें अपने पूरे लटके-झटके दिखाने का मौका जो मिल रहा है. बता दें कि अर्शी जल्द ही कलर्स के थ्रिलर ड्रामा शो इश्क में मरजावां में नजर आएंगी. हालांकि इस शो में वो सिर्फ एक कैमियो ही कर रही हैं, लेकिन इस छोटे से मौके का भी पूरा फायदा उठाने के लिए उन्होंने अपनी कमर कस ली है.
अर्शी ने खुद सोशल मीडिया पर इससे जुड़े वीडियोज भी शेयर किए हैं. इसमें वो होली सेलिब्रेशन के दौरान बेहद खूबसूरत ड्रेस में डांस करती नजर आ रही हैं. एक वीडियो में वो पानी वाला डांस गाने पर डांस करते दिख रही हैं. इसके अलावा उन्होंने अपना एक मेकअप वीडियो भी शेयर किया है. जाहिर इस नये प्रोजेक्ट से अर्शी काफी उत्साहित हैं.