उसके बाद आज तक मैंने होली नहीं खेली: करण जौहर
मुंबई: फिल्ममेकर करण जौहर ने हाल ही में खुलासा किया हैं कि वह होली क्यों नहीं खेलते। इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स में होली के विशेष कार्यक्रम की शूटिंग करने के दौरान करण ने उन घटनाओं के बारे में बताया, जिनके कारण उन्हें आज भी होली खेलने से डर लगता है।
करण ने कहा, ‘जब मैं 6 या 7 साल का था तो होली पर मेरी कॉलोनी के बच्चे मेरे ऊपर सिल्वर रंग डालने के लिए मेरे पीछे भाग रहे थे। खुद को बचाने की कोशिश करते हुए मैं गिर गया और मुझे चोट लग गई। इसके बाद उन बच्चों से मेरी लड़ाई हो गई।’
एक अन्य घटना में अमिताभ बच्चन के घर की घटना बताते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे अच्छी तरह याद है कि 10 साल की उम्र में अमित जी के घर पर होली खेलने जाता था। एक बार जब मैंने उन्हें बताया कि मैं होली से इतना क्यों डरता हूं। अभिषेक तभी कमरे से बाहर आए, मुझे उठाया और रंग भरे पानी के पूल में फेंक दिया। होली के लिए मेरा प्यार तभी खत्म हो गया और उसके बाद आज तक मैंने होली नहीं खेली।’
You must log in to post a comment.