गुलबर्ग सोसायटी केस में मोदी को राहत, जाकिया जाफरी की याचिका खारिज
अहमदाबाद। गुजरात दंगों के मामले में तात्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को निचली अदालत द्वारा क्लीन चिट दिए जाने के खिलाफ दायर जाकिया जाफरी की याचिका खारिज हो चुकी है।
हाईकोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई 3 जुलाई को पूरी कर ली थी। इसमें मोदी और 59 अन्य दंगों को लेकर साजिश रचने का आरोपी बनाए जाने की मांग की गई थी।
याचिका को खारिज करते हुए हाईकोर्ट ने कहा है कि गुजरात दंगों की दोबारा जांच नहीं होगी। इसमें जाफरी द्वारा बड़ी साजिश की बात से कोर्ट ने इन्कार कर दिया।
You must log in to post a comment.