भाजयुमो के विशाल समागम में शामिल होंगे प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे
कटनी। भारतीय जनता युवा मोर्चा का युवा समागम कार्यक्रम स्टेट बैंक तिराहे में कल गुरूवार को दोपहर एक बजे से आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे युवाओं को संबोधित करेंगे। जिला अध्यक्ष अखिलेश पांडे ने बताया कि युवाओं की देश में भागीदारी तथा सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार एवं अंतिम छोर के व्यकि तक लाभ पहुंचाने में युवाओं की भूमिका को लेकर इस युवा समागम कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है। जिसमें जिले भर के युवा मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल होंगे। कार्यक्रम में स्थानीय भाजपा वरिष्ठ जनों का मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा। श्री पांडे ने बताया कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक युवाओं की सहभागिता के लिए नगर समेत सभी मंडलों में कार्यक्रम प्रभारी भी नियुक्त किये गये हैं। बाहर से आने वाले किसी भी कार्यकर्ता को समस्या न हो इस हेतु भी सभी पदाधिकारियों को अलग अलग दायित्व सौंपे गये हैं। उधर चुनाव के नजरिये से देखा जाए तो भाजपा के सबसे प्रमुख विंग युवा मोर्चा को सक्रिय करने की मुहिम भाजपा ने पूरे प्रदेश में युवा समागम के साथ शुरू कर दी है। कटनी में पहली बार वृहद स्तर पर आयोजन किया जा रहा है , जिसे लेकर युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है। भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष युवा समागम में शामिल होने के बाद कुछ अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत की अपील भाजयुमो ने की है।
You must log in to post a comment.