katni

चुनाव प्रशिक्षण मे शराब पीकर पहुंचे प्राथमिक शिक्षक निलंबित

कटनी। चुनाव प्रशिक्षण मे शराब पीकर पहुंचे प्राथमिक शिक्षक निलंबित कि‍या। विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत विगत 7 नवंबर को नालंदा महाविद्यालय झिंझरी के कक्ष क्रमांक 2 में आयोजित प्रशिक्षण के दौरान शराब के सेवन कर नशे क हालत में उपस्थित होने वाले शासकीय प्राथमिक खेरपुराटोला, संकुल- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक बरही के प्राथमिक शिक्षक अनंत सिंह के कृत्य पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद ने इन्हे तत्काल प्रभाव से निलंबित करने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया।

कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश के बाद जिला शिक्षा अधिकारी श्री पी0पी0 सिंह एक आदेश जारी कर प्राथमिक शिक्षक अनंत सिंह को म0प्र0 सिविल सेवा नियम 1966 के तहत कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

निलंबन के संबंध में जारी ओदशानुसार 7 नवंबर को नालंदा महाविद्यालय में आयोजित प्रशिक्षण में प्रातः 10ः30 बजे उपस्थित होनें हेतु निर्देशित किया गया था। निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण प्रशिक्षण में प्राथमिक शिक्षक अनंत सिंह शराब का सेवन कर नशे की हालत में दोपहर 12ः30 बजे पहुंचने का कृत्य कार्य के प्रति लापरवाही, हठघर्मिता एवं अनुशासनहीनता को प्रदर्शित करता है। उक्त कृत्य म0प्र0 सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरीत कदाचरण की श्रेणी में होने के कारण श्री अनंत कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बड़वारा नियत किया गया है। श्री अनंत सिंह को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

इसे भी पढ़ें-  नन्हे शिक्षार्थियों ने अनूठी थीम 'व्हेन द म्यूजिक वेंट मिसिंग' के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया