FEATUREDkatni

Vote Edited Training Date: 22 नवंबर को मतगणना संपादित करानें संबंधी 1 दिवसीय प्रशिक्षण

Vote Edited Training Date: 22 नवंबर को मतगणना संपादित करानें संबंधी 1 दिवसीय प्रशिक्षण  विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत चारों विधानसभा क्षेत्र के आर.ओ एवं ए.आर ओ के सथ सलंग्न स्टाफ का प्रशिक्षण बुधवार 22 नवंबर को दोपहर 2 बजे से आयोजित किया गया है।

अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वााचन अधिकारी साधना परस्ते ने नोडल अधिकारी ईटीपीबीएस एवं डाकमतपत्र को आयोजित प्रशिक्षण मंे जानकारी सहित उपस्थित होकर आर.ओ एवं ए.आर.ओ को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया है।

इसे भी पढ़ें-  लाडली का कमाल, बिरला गर्ल के इरादे फौलादी, मेहनत से क‍िया इस कंपनी का टेकओवर