Katni: विश्व विरासत सप्ताह-19 से 25 नवंबर आदिम युगीन पुरखों के आश्रय स्थल,झिंझरी के चित्रित शैलाश्रय में एकादशी को दीपदान
Katni: विश्व विरासत सप्ताह-19 से 25 नवंबर आदिम युगीन पुरखों के आश्रय स्थल,झिंझरी के चित्रित शैलाश्रय में एकादशी को दीपदान कटनी जिला कलेक्ट्रेट से लगी झिंझरी की पहाडि़यों में स्थित चित्रित शैलाश्रयों में हजारों साल पूर्व आदिकालीन अवस्था में रहने वाले मानव आवास व्यवस्था कर के रहते थे । फुरसत के दिनों वह यहां की चट्टानों में अपने परिवेश को चित्रित भी करता था । उनके द्वारा बनाए गए ने समय के जंगली पशुओं , शिकार,युद्ध , हथियार , नृत्य मुद्रा तथा मांगलिक चिन्ह आज भी यहां की चट्टानों में सुरक्षित हैं। मानव सभ्यता के विकास की यह अनमोल विरासत कटनी शहर को मिली है, जिसके उचित संरक्षण, संवर्धन की दिशा में वर्तमान जिला कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा नए सिरे से प्रयास किए गए हैं ।
विश्व विरासत दिवस के अवसर शैल चित्रों के प्रति जन जागरूकता उत्पन्न करने की दृष्टि से इंटेक कटनी चेप्टर द्वारा कटनी कलेक्ट्रेट परिसर के रजिस्ट्रार कार्यालय के सामने स्थित चित्रित शैलाश्रय में आगामी 23 नवंबर गुरुवार को एकादशी पर्व पर सायं 4ः30 बजे दीपदान कार्यक्रम आयोजित है । दीपदान हेतु सामग्री स्थल पर उपलब्ध रहेगी । इंटेक चेप्टर के सदस्यों तथा जन सामान्य से आग्रह है, निर्धारित समय पर स्थल पर उपस्थित होकर अपने पूर्वजों के आवास स्थल में दीपदान हेतु सहभागी होने का कष्ट करें।