Lokayukta Trap15 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकड़ा गया कार्यपालन यंत्री
Lokayukta Trap लोकायुक्त ग्वालियर ने आज E&M ग्वालियर के कार्यपालन यंत्री पी के गुप्ता को कलेक्टर भिंड के बंगले पर बिजली कार्य करने के तीन लाख रूपये का बिल पास करने के लिए 15 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकड लिया है।
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर सिंह ने बताया कि फरियादी महेंद्र सिंह बैस पुत्र अतर सिंह बैस निवासी ठाकुर मोहल्ला गौस पुरा ग्वालियर ने शिकायत की कि ई एंड एम ग्वालियर के कार्यपालन यंत्री पी के गुप्ता उनसे कलेक्टर भिंड के बंगले पर किये गये बिजली कार्य का बिल तीन लाख पास करने के एवज में 75 हजार रूपये की मांग कर रहे हैं।
आज जैसे ही मेला विधुत केंद्र के पास ग्वालियर व्यापार मेला परिसर ग्वालियर पर कार्यपालन यंत्री को 15 हजार रूपये रिश्वत के दिये वैसे ही पास खडी लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया।
इस कार्यवाही में लोकायुक्त की टीम में डीएसपी राघवेंद्र ऋषीश्वर, इंस्पेक्टर विनोद सिंह कुशवाह, इंस्पेक्टर कवीन्द्र सिंह चौहान, आराधना डेविस एवम अन्य कर्मी मौजूद रहे।