Rithi Crime Breaking: सब्बल के हमले से वृद्ध की मौत, खेत कि बाड़ी के दरवाजे को लेकर हुआ ऐसा विवाद
Rithi Breaking: सब्बल के हमले से वृद्ध की मौत, खेत कि बाड़ी के दरवाजे को लेकर विवाद हुआ। रीठी थाना क्षेत्र के हथकुरी गांव के खेत में मंगलवार को एक वृद्ध पर एक युवक ने सब्बल से हमला कर दिया।
रीठी थाना क्षेत्र के हथकुरी गांव मंे हुई वारदात
गंभीर रुप से घायल हुए वृद्ध को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हत्या का मामला दर्ज कर प्रकरण की विवेचना शुरु कर दी गई है।
पुलिस ने बताया कि हथकुरी गांव निवासी जीवनलाल पिता प्रेमलाल काछी (60) से प्रभुदयाल काछी ने खेत की बाड़ी का दरवाजा लगाने को लेकर विवाद किया। इस दौरान प्रभूदयाल काछी ने जीवनलानल पर सब्बल से हमला कर दिया। जिसके कारण वह गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी मौत हो गई है। वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।