FEATUREDLatestअंतराष्ट्रीयराष्ट्रीय

Sona Ka Bhav: बैंकॉक से Tetra Pack Juice में छिपाकर ला रहा था करीब ढाई करोड़ सोना, जूस के पैकेट ने खोली पूरी पोल Video

Sona Ka Bhav: बैंकॉक से Tetra Pack Juice में छिपाकर ला रहा था करीब ढाई करोड़ सोना।  दिल्ली एयरपोर्ट पर मंगलवार को बैंकॉक की फ्लाइट से आए भारतीय यात्री से कस्टम की टीम ने 2.24 करोड़ रुपये का 4.204 ग्राम सोना बरामद किया। बताया जा रहा है कि टीम ने शक होने पर आरोपी को रोका और जांच की। जांच में उसके बैग से जूस के छोटे-छोटे पैकेट मिले, जिसके अंदर सोने के कई टुकड़े मिले। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी बैंकॉक से दिल्ली वापस आया था। यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही टीम पूछताछ कर रही है।

इसे भी पढ़ें-  Encounter: मयूर विहार में पुलिस ने किया एनकाउंटर, अर्श डल्ला गैंग के दो शूटर मुठभेड़ के बाद दबोचे