FEATUREDराष्ट्रीयव्यापार

Tamatar Mahange: प्‍याज को बढ़ता देख भाव खानेे लगे टमाटर, तो सुरजना फली बनीं मि‍स वर्ल्‍ड

Tamatar Mahange: प्‍याज को बढ़ता देख भाव खानेे लगे टमाटर, तो सुरजना फली बनीं मि‍स वर्ल्‍डफ फिर बढ़े टमाटर के तेवर, 60 रुपये किलो पहुंचा दाम । बाजार में एक बार फिर टमाटर के तेवर बढ़ गए हैं। 15 से 20 रुपये किलो तक बिकने वाला टमाटर इन दिनों 60 से 70 रुपये किलो तक बेचा जा रहा है। खंडवा जिले में पैदावार कम होने और आवक कम होने से यह स्थिति बनी है।

 

टमाटर के साथ ही सुरजना फली अन्य सब्जियों के भाव भी बढ़े हुए हैं। दो महीने पहले टमाटर के भाव में तेजी देखी गई थी। करीब 300 रुपये किलो तक टमाटर बाजार में बिका था। इसकी वजह बाजार में आवक की कमी बताई गई थी।

इसे भी पढ़ें-  Katni Result त्रिकोणीय मुकाबले वाली बहोरीबंद में प्रणय पांडे ने फिर खिलाया कमल, 24 हजार से जीते

इसके कुछ समय बाद धीरे-धीरे आवक बढ़ने से भाव में फिर कमी आ गई थी। करीब 15 से 20 रुपये किलो में टमाटर बिकने से आमजन ने राहत महसूस की थी लेकिन पिछले कुछ दिनों से टमाटर फिर महंगाई की ओर बढ़ रहा है। सब्जी बाजार में अचानक से 60 रुपये किलो तक टमाटर बिक रहा है।

अच्छी किस्म का टमाटर विक्रेता 70 रुपये किलो तक में बेच रहे हैं। सब्जी विक्रेता ने बताया कि 600 से 700 रुपये कैरेट तक टमाटर थोक में खरीदा जा रहा है। इसीलिए महंगे दाम पर बेचना पड़ रहा है। वर्तमान में महाराष्ट्र के नासिक से टमाटर की आवक हो रही है।

इसे भी पढ़ें-  MP Election Results Live: मध्य प्रदेश में 163 सीटों पर भाजपा आगे, 4 सीटों पर भाजपा की जीत, शिवराज, सिंधिया और वीडी शर्मा ने मनाया जश्न

 

सब्जी विक्रेताओं के अनुसार इस बार जिले में टमाटर की आवक न के बराबर हो रही है। वहीं, बाहर से भी आवक कम हो रही है। शनिवार को खंडवा के बुधवारा बाजार में टमाटर इक्का-दुक्का दुकानों पर ही नजर आया। ग्राहक टमाटर के भाव सुनकर ही कतराते नजर आए।

इसे भी पढ़ें-  Gold Rate: हौले हौले नीचे आ रहे गोल्‍ड के दाम, लाइट वेट डि‍जाइनर गहने बने ब्राइडल की पसंद

सुरजना फली हुई 150 रुपये किलो

बाजार में यूं तो अन्य सब्जियों के भाव सामान्य हैं लेकिन सुरजना फली के तेवर भी चढ़े हुए हैं। बाजार में सुरजना फली 150 रुपये किलो तक बिक रही है। जबकि मटर फली का भाव 120 रुपये किलो तक पहुंच गया है। सब्जी विक्रेता रविंद्र राठौर ने बताया कि सुरजना और मटर के भाव बढ़ने से कम ही इनकी खरीदी कर रहे है।