FEATUREDराष्ट्रीय

Highway: पुलिस से बचने के चक्कर में गिरी तस्करों की कार, डोडाचूरा 5 बोरे गीले व 1 सूखा मिला

Highway: पुलिस से बचने के चक्कर में गिरी तस्करों की कार, 5 बोरे गीले व 1 सूखा मिला पुलिस से बचने के चक्कर में गिरी तस्करों की कार, 5 बोरे गिले व 1 सूखा मिला, रतलाम से होकर गुजरात, पंजाब, हरियाणा और मध्यप्रदेश के अन्य नगरों में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले महू-नीमच हाइवे, जावरा-आगर हाइवे और सैलाना-बाजना आदि मार्गों का उपयोग करते रहे हैं।

अब वे हाल ही में बने मुंबई-दिल्ली एट लेन (एक्सप्रेस-वे) से भी तस्करी कर रहे हैं। नामली थाना क्षेत्र में ग्राम चंदोरिया के पास एक्सप्रेस-वे पर पुलिया से नीचे पानी में गिरी कार को पुलिस ने जब बाहर निकालकर खोला तो उसमें डोडाचूरा से भरे छह बोरे मिले। इन बोरों में एक क्विटंल से अधिक डोडाचूरा मिला।

जानकारी के अनुसार, हाइवे के नौगांवा कला व धामनोद के बीच ग्राम चंदोरिया के पास स्थित पुलिया से कार करीब 15 फीट नीचे पानी में जा गिरी। ड्राइवर कार से निकलकर भाग निकला। एक्सप्रेस-वे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में जब कर्मचारियों ने सुबह 9.34 बजे कार पुलिया से नीची गिरी देखी तो पुलिस को सूचना दी। नामली थाने से पुलिस दल मौके पर पहुंचा तथा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी।

इसे भी पढ़ें-  Mathura Road Accident: वाहन से टकराया बारातियों से भरा ट्रैवलर, 4 की मौत; हरियाणा से मथुरा आई थी बरात

पहले माना जा रहा था कि कार में कोई यात्री होगा, लेकिन कार में कोई यात्री नहीं मिला। एसडीओपी अभिलाष भलावी व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा क्रेन बुलवाई। क्रेन के कर्मचारी व कुछ ग्रामीण गोताखोरों की मदद से दोपहर में कार को बाहर निकाला गया। पुलिस ने आसपास तलाश की लेकिन कार ड्राइवर या अन्य कोई व्यक्ति नहीं मिला। पुलिस कार को नामली थाने पर ले गई तथा कार खोलकर चेक की तो उसमें सफेद छह बोरे पाए गए। बोरों को खोलकर देखा तो उनमें अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा मिला। कार से पांच बोरे गिले व एक सूखा मिला। सूखे बोरे का वजन करने पर उसमें करीब 19 किलो 800 ग्राम डोडाचूरा भरा हुआ था। इससे माना जा रहा है कि सभी बोरों में करीब 20-20 किलो डोडाचूरा होगा।

इसे भी पढ़ें-  Rozgar Mela: पीएम मोदी ने 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र किया वितरित, सरकारी विभागों-संगठनों में मिलेगी नौकरी

कार चालक की तलाश जारी

एसडीओपी अभिलाष भलावी ने बताया कि कार एक्सीडेंट होने की सूचना मिली थी। क्रेन व गोताखोरों की मदद से उसे बाहर निकालकर तलाशी ली गई तो उसमें डोडाचूरा से भरे छह बोरे पाए गए। कार के ड्राइवर व उसके पास वाली सीट के एयरबैग खुले पाए गए। इससे माना जा रहा है कि उसमें ड्राइवर के अलावा अन्य व्यक्ति भी सवार होगा। जो दुर्घटना के बाद निकल कर भाग निकला। कार ड्राइवर की तलाश की जा रही है। उसके मिलने के बाद ही पता चलेगा कि कार में वह अकेला था या अन्य लोग भी थे तथा डोडाचूरा कहां से लेकर कहां जा रहे थे।

इसे भी पढ़ें-  Gold Rate: डोमेस्‍ट‍िक मार्केट के सर्राफा बाजार में गोल्‍ड 62775 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के र‍िकॉर्ड स्‍तर पर पहुंचा गया

पुलिस से बचने के चक्कर में गिरी कार

सूत्रों की माने तो पुलिस को कार से डोडाचूरा परिवहन की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने कार का पीछा किया, जिससे तस्कर घबरा गए और पुलिस से बचने के लिए कार की स्पीड बढ़ाई। इस पर वे कार से संतुलन खो बैठे और कार ऐठ लेन से सीधे नदी में जा गिरी।