FEATUREDराष्ट्रीय

Ayodhya: अयोध्या की चीनी मिल में ब्लास्ट, 38 साल के इंजीनियर की मौके पर मौत, मिल अनिश्चित काल के लिए बंद

Ayodhya: अयोध्या की चीनी मिल में ब्लास्ट, 38 साल के इंजीनियर की मौके पर मौत, मिल अनिश्चित काल के लिए बंद । यूपी के अयोध्या जिले की मसौधा चीनी मिल में सोमवार तकरीबन 3 बजे चीनी उत्पादन संयंत्र में ब्लास्ट हो गया। यह भयावह घटना थी। घटना में 38 वर्षीय इलेक्ट्रिक इंजीनियर विपिन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकीं। इस घटना के बाद पूरा पुलिस विभाग मौके पर पहुंच गया।

शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। विद्युत संयंत्र में ब्लास्ट हो जाने की वजह से चीनी मिल में अंधेरा छा गया है। गन्ना पेराई कार्य अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। यह अभी साफ नहीं है कि मिल में पुनः काम कब से शुरू हो पाएगा।

 

इसे भी पढ़ें-  MP Election Results Live: मध्य प्रदेश में 163 सीटों पर भाजपा आगे, 4 सीटों पर भाजपा की जीत, शिवराज, सिंधिया और वीडी शर्मा ने मनाया जश्न