FEATUREDLatestराष्ट्रीयव्यापार

UPI ID Big Update: क्‍या आप भी करते है गूगल पेमेंट का उपयोग: तो हो जाए Alert, सिर्फ 31 दिसंबर तक का है समय

UPI ID Big Update: क्‍या आप भी करते है गूगल पेमेंट का उपयोग: तो हो जाए Alert, सिर्फ 31 दिसंबर तक का है समयद्य। UPI ट्रांजेक्शन ने पिछले कुछ महीनों में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. आजकल शहर से लेकर गांव तक सभी जगह लोग यूपीआई के जरिए ट्रांजेक्शन कर रहे हैं. शॉपिंग से लेकर बिल भरने तक सबकुछ काफी आसान हो गया है. लेकिन अब यूपीआई आईडी का इस्तेमाल करने वालों को बड़ा झटका लगने वाला है. दिसंबर के बाद कई लोग UPI ID का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे

इसे भी पढ़ें-  GPF : जीपीएफ क्‍या है? बेस‍िक सैलरी के यूपी सरकार ने लाखों कर्मचार‍ियों के ल‍िए बदल द‍िया न‍ियम

बहुत से लोग अब यूपीआई आईडी के जरिए पेमेंट नहीं कर पाएंगे. NPCI (National Payment Corporation of India) की तरफ से यह फैसला लिया गया है. NPCI ही UPI पेमेंट सिस्टम को रेगुलेट करती है.

NPCI ने जारी किया सर्कुलर

NPCI ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिन भी ग्राहकों ने पिछले एक साल में अपनी यूपीआई आईडी के जरिए कोई भी ट्रांजेक्शन नहीं किया है. उन लोगों की यूपीआई आईडी को बंद करने का फैसला लिया गया है. NPCI ने बताया है कि जिन भी ग्राहकों की यूपीआई आईडी इनएक्टिव है उन लोगों का अकाउंट 31 दिसंबर तक बंद कर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना: राशन कार्ड वालों के ल‍िए मोदी कैब‍िनेट ने का बड़ा फैसला, 5 साल तक म‍िलेग यह सुव‍िधा

इनएक्टिव UPI ID है एक समस्या

NPCI की तरफ से 7 नवंबर को इस बारे में गाइडलाइन जारी की गई है. NPCI ने बताया है कि इनएक्टिव यूपीआई आईडी भी एक समस्या है. UPI ID हमारे फोन नंबर से लिंक होती है. कई बार यूजर अपना फोन नंबर तो बदल लेते हैं, लेकिन आईडी की बंद नहीं करते हैं. ऐसे में अगर वो मोबाइल नंबर किसी और व्यक्ति को अलॉट हो जाता है तो गलत पेमेंट की समस्या सामने आ जाती है.

इसे भी पढ़ें-  खराब परीक्षा परिणाम वाले 10 स्कूलों के प्राचार्यो की 1 दिसंबर को लगेगी क्‍लास

31 दिसंबर तक का है समय

निर्देश के मुताबिक, जो भी आईडी 31 दिसंबर तक एक्टिव नहीं होती है तो उसो 1 जनवरी 2024 को डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा. यानी आप उस आईडी से ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे. अगर आपने भी पिछले एक साल से यूपीआई आईडी से फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल ट्रांजेक्‍शन नहीं किया है तो यूपीआई आईडी को तुरंत एक्टिव कर लें.