IND vs AUS Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में भारत 240 रन पर सिमटा, गेंदबाजों पर अब पूरा दारोमदार
India vs Australia Live Score World Cup 2023 Final Scorecard Updates विश्व कप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम 50 ओवर में 240 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 50 ओवर में 241 रन बनाने हैं।
IND vs AUS Live Score: बड़ा स्कोर नहीं बना पाई टीम इंडिया
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप के फाइनल में 240 रन पर सिमट गई। कंगारू टीम को जीत के लिए 241 रन का लक्ष्य बना है। भारत के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 66 और विराट कोहली ने 54 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने 47 और सूर्यकुमार यादव ने 18 रन बनाए। कुलदीप यादव ने 10 रनों का योगदान दिया। इन पांच खिलाड़ियों के अलावा कोई भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। रवींद्र जडेजा नौ, मोहम्मद शमी छह, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल चार-चार रन बनाकर आउट हुए। जसप्रीत बुमराह एक रन ही बना पाए। मोहम्मद सिराज नौ रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को दो-दो सफलता मिली। ग्लेन मैक्सवेल और एडम जम्पा ने एक-एक विकेट लिए
IND vs AUS Live Score: सूर्यकुमार यादव आउट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में भारत के नौ विकेट गिर गए हैं। जोश हेजलवुड ने सूर्यकुमार यादव को आउट कर दिया। सूर्या ने 28 गेंद पर 18 रन बनाए।
IND vs AUS Live Score: बुमराह को जम्पा ने किया आउट
जसप्रीत बुमराह भी बल्ले से कुछ नहीं कर पाए। एडम जम्पा ने 45वें ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्हें एलबीडब्ल्यू कर दिया। भारत ने 46 ओवर में आठ विकेट पर 221 रन बना लिए हैं। सूर्यकुमार यादव 15 और कुलदीप यादव पांच रन बनाकर नाबाद हैं।
IND vs AUS Live Score: शमी भी पवेलियन लौटे
मोहम्मद शमी भी पवेलियन लौट गए हैं। उन्हें 44वें ओवर की चौथी गेंद पर मिचेल स्टार्क ने विकेटकीपर जोश इंगलिश के हाथों कैच कराया। शमी ने 10 गेंद पर छह रन बनाए।
IND vs AUS Live Score: भारत की पारी के 40 ओवर समाप्त
भारत की पारी के 40 ओवर समाप्त हो चुके हैं। उसने पांच विकेट पर 197 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 64 और सूर्यकुमार यादव आठ रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों खिलाड़ियों से टीम को बड़ी साझेदारी की उम्मीद है।