World cup Final Live नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वायुसेना के फाइटर विमानों ने दिखाई कलाबाजियां
वर्ल्ड cup Final Live नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वायुसेना के फाइटर विमानों ने कलाबाजियां दिखाई। यह पहला मौका है जब क्रिकेट के किसी फाइनल मैच में इस तरह का प्रदर्शन किया गए। जेट फाइटर विमानों की दहाड़ से मैदान गूंज उठा। खचाखच भरे नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नजारा नीले समुद्र जैसा दिख रहा।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एयर शो हो गया है। इंडियन एयरफोर्स की सूर्य किरण टीम आसमान में करतब दिखा रहे हैं। टॉस के ठीक बाद 1.35 बजे शुरू हुआ एयर शो 1.50 बजे तक चलेगा।
फाइनल के लिए दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं
फाइनल मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दोनों ने सेमीफाइनल की प्लेइंग इलेवन उतारी है। भारतीय टीम में कुलदीप और जडेजा 2 स्पेशलिस्ट स्पिन ऑप्शन हैं, जबकि सिराज, शमी और बुमराह पेस अटैक की कमान संभालेंगे।
दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलियाई खेमे में स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर एडम जम्पा हैं, जबकि ग्लेन मैक्सवेल पार्ट टाइमर हैं। पेस अटैक में मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस है।
खिताबी मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड।
You must be logged in to post a comment.