Katni जीआरपी ने NKJ स्टेशन फाटक के पास पकड़ा जुआं, 5 गिरफ्तार
कटनी। रेल ईकाई जबलपुर के क्षेत्रातंर्गत प्लेट फार्म, रेलवे कालोनी व चलित ट्रेनो के माध्यम से हो रहे अवैधानिक रूप से नगदी रुपयों के आवागमन एवं अवैधानिक गतिविधि के विरूद्ध मध्य प्रदेश चुनाव आयोग व्दारा चलाये जा रहे मुहिम के तहत शिमाला प्रसाद पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी, लोकेश मार्को उप पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर के व्दारा दिये गये निर्देशों के पालन में उप पुलिस अधीक्षक रेल कटनी सारिका पाण्डेय के मार्गदर्शन मे चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना प्रभारी निरी. अरूणा वाहने जीआरपी थाना कटनी एवं जीआरपी थाना कटनी के स्टाफ का नेतृत्व थाना प्रभारी जीआरपी कटनी निरी. अरूणा वाहने द्वारा किया जा रहा है।
विगत दिनांक 18/11/2023 को निरीक्षक अरूणा वाहने, उप निरीक्षक अजय सिंह धुर्वे, प्रधान आरक्षक 18 अनुराग तिवारी, प्र आर 53 अजय श्रीवास्तव, आर 565 मुकेश पान्डेय, के अपराधो मे माल मुल्जिम की तलाश के दौरन सूचना प्राप्त हुई की रेलवे स्टेशन एन के जे कटनी फाटक के पास 5-6 लोग तास के पत्तो पर पैसा लगा कर हारने जीतने का जुआ खेल रहें हैं सूचना तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ एवं मय गवाहो के घटनास्थल पर पहुच कर घेरा बंदी कर आरोपीयों के पकड़ा गया जो आरोपी अपना नाम क्रमशः-(1) उमेश कुमार पटेल पिता नत्थू लाल पटेल उम्र 38 साल निवासी ग्राम नयागाँव एन के जे थाना एन के जे कटनी जिला कटनी (2) मुन्ना शुक्ला उर्फ मणीशंकर शुक्ला पिता श्री राम शुक्ला पिता उम्र 49 साल निवासी गायत्री नगर थाना कोतवाली जिला कटनी (3) अंशु खटीक पिता अशोक खटीक उम्र 25 साल निवासी गायत्री नगर थाना कोतवाली कटनी जिला कटनी (4) अरूण कुमार वंशकार पिता रामजी वंशकार उम्र 26 साल निवासी उडीया मोहल्ला एस के पी महाराजा होटल के सामने एवं (5) छोटू राजपाल पिता रामलाल राजपाल उम्र 29 साल निवासी ग्राम
पडरिया थाना एन के जे जिला कटनी जिनके पास से एवं फड से कुल 21400/- रूपये नगद एवं 52 तास के पत्ते आरोपी मुन्ना शुक्ला उर्फ मणिशंकर शुक्ला के पास एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल कीमती 13000/- रूपये का एवं आरोपी अंशु खटीक के पास के एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल कीमती 16,000/- रूपये एवं आरोपी छोटू राजपाल के पास से एक रेडमी नोट 8 कंपनी का मोबाइल कीमती 12,000/- रूपये का मौके से कुल कीमती 62400/- रूपये का मशरूका मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया ।
You must be logged in to post a comment.