FEATUREDLatestSportsआईपीएल 2018क्रिकेटखेल

IND vs AUS Final Live Today आज वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच, पूरी दुनिया की निगाह

IND vs AUS Final Live Today वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच है। यह मुकाबला रविवार को दोपहर दो बजे शुरू होना है, लेकिन दोनों टीमों के बीच जुबानी जंग अभी से शुरू हो चुकी है। भारतीय टीम यह मैच जीतकर तीसरी बार वनडे विश्व कप जीतना चाहेगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की कोशिश छठी बार चैंपियन बनने की होगी।

आज सपने पूरे होंगे!
रोहित ने फाइनल मैच को लेकर कहा “जो सपने देखते हो इस चीज के लिए देखते हो। आज वही दिन होगा। एथलीट के लिए सबसे बड़ा चैलेंज यही होता है कि आप उस दिन कैसा प्रदर्शन करते हो। सभी 11 खिलाड़ियों का यही फोकस होगा। ऐसी स्थिति में निश्चिंत रहना और कूल रहना महत्वपूर्ण होगा। आप अगर दबाव में नहीं हो तो आप अच्छे फैसले ले सकते हो। बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाज तक कूल रहने की जरूरत होगी, ताकि आप उस स्थिति में अच्छा फैसला ले सकें। मैं 50 ओवर वर्ल्ड कप देखकर बड़ा हुआ हूं तो मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा। मुझे यह ध्यान देना है कि टीम के लिए क्या जरूरी है और बाकी चीजों को दूर रखना होगा।

वनडे विश्व कप में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड

भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे विश्व कप में 13 बार एक दूसरे का सामना कर चुके हैं। जिसमें कंगारू का पलड़ा भारी है। उसने 8 मैचों में जीत दर्ज की है।

इसे भी पढ़ें-  UP Assembly Mobile Ban: कई माननीय तो लोकतंत्र के मंदिर में अश्लील वीडियो भी देखते हुए पकड़े गए, UP Legislative Assembly में मोबाइल लेकर नहीं जा सकेंगे वि‍धायक
तारीख विजेता अंतर
13 जून 1983 ऑस्ट्रेलिया 162 रन
20 जून 1983 भारत 118 रन
9 अक्टूबर 1987 ऑस्ट्रेलिया 1 रन
22 अक्टूबर 1987 भारत 56 रन
1 मार्च 1992 ऑस्ट्रेलिया 1 रन
27 फरवरी 1996 ऑस्ट्रेलिया 16 रन
4 जून 1999 ऑस्ट्रेलिया 77 रन
15 फरवरी 2003 ऑस्ट्रेलिया 9 विकेट
23 मार्च 2003 ऑस्ट्रेलिया 125 रन
24 मार्च 2011 भारत 5 विकेट
26 मार्च 2015 ऑस्ट्रेलिया 95 रन
9 जून 2019 भारत 36 रन
8 अक्टूबर 2023 भारत 6 विकेट

IND vs AUS Live: पावरप्ले का खेल होगा महत्वपूर्ण
भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों बेहद संतुलित टीमें हैं, जो तेजी से रन बटोरने के अलावा गेंदबाजी आक्रमण में भी बेहतरीन करने का दमखम रखती हैं। कहते हैं अच्छी शुरुआत से जीत का आधार तैयार होता है और इस लिहाज से पहले से दस ओवरों का खेल फाइनल में काफी महत्वपूर्ण हो जाएगा।

10:39 PM, 18-NOV-2023
IND vs AUS Live: क्या भारत दोहरा पाएगा इतिहास
अगर भारत जीतता है तो वह शीर्ष छह (प्लेइंग-11 में)बल्लेबाजों में बाएं हाथ के बल्लेबाज के बिना विश्व कप जीतने की अपनी उपलब्धि को दोहराएगा। उन्होंने 1983 में भी ऐसा ही किया था।

इसे भी पढ़ें-  IMD Alert: अचानक बदला मौसम, ठंड उत्तर पश्चिमी भारत में प्रभावी, गिरेगा पारा

09:59 PM, 18-NOV-2023
IND vs AUS Live: सोनिया गांधी ने टीम इंडिया को शुभकामनाएं दीं सोनिया गांधी ने टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा- मेरी प्यारे टीम इंडिया के खिलाड़ियों, सबसे पहले इस वर्ल्ड कप के दौरान आपके खेल और टीम वर्क के लिए आपको बहुत सारी बधाई। आपने पूरे देश को लगातार खुशी और गौरव के पल दिए हैं। इस वर्ल्ड कप के फाइनल मैच तक की आपकी यात्रा में बहुत बड़े संदेश हैं। वो संदेश एकता, कड़ी मेहनत और संकल्प का है। मैं टीम इंडिया के खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन पर बधाई देना चाहती हूं। आज मुझे पिछले दो उन मौकों की याद आ रही है जब भारत ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती थी। पहले 1983 में और फिर 2011 में। उन दोनों अवसरों पर देश सम्मान और खुशी से झूम उठा था। अब फिर से वो अवसर आ गया है। क्रिकेट ने हमेशा हमारे देश को जोड़ने का काम किया है। अब, जब आप फाइनल मैच के लिए तैयार हैं तो पूरा देश आपके साथ खड़ा है और आपकी सफलता की कामना कर रहा है। आपको मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। आप में वर्ल्ड चैंपियन बनने की सारी खूबियां हैं। मुझे पूरा विश्वास है टीम इंडिया जीतेगी। जय हिंद।

इसे भी पढ़ें-  Election Counting Result: 3 दि‍संबर को मतगणना के दिन बंद रहेंगी शराब दुकानें

05:35 PM, 18-NOV-2023
IND vs AUS Final Live Score: रोहित की प्रेस कॉन्फ्रेंस
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने कहा कि जब से वह कप्तान बने हैं, तभी से हर फॉर्मेट के लिए खिलाड़ियों की पहचान शुरू कर दी थी और सभी को स्पष्ट किरदार दिए। इसी वजह से चीजें आसान हुईं और उनकी टीम फाइनल में पहुंचने में सफल रही है। उन्होंने कहा “हमने इस दिन के लिए जो भी तैयारी की है वह तब से जब से मैं कप्तान बना हूं। पहले टी20 विश्व कप था फिर चैंपियंस ट्रॉफी थी। हमें खिलाड़ियों की पहचान करनी थी। यह दो-ढाई साल की प्रकिया रही। हमने कुछ खिलाड़ियों को छांटा था कि यह खिलाड़ी होंगे और उन्हें उनका काम बताया गया था। अभी तक उस रोल की अहम भूमिका रही है। सारे लड़के जो खेल रहे हैं अगर वह स्पष्ट हैं तो चीजें आसान हो जाती हैं। हम स्पष्ट मानसिकता से खेलेंगे कौन सा लड़का ओपनिंग करेगा बैटिंग करेगा या कहां फील्डिंग करेगा, यह सब साफ था। अब तक विश्व कप हमारे लिए अच्छा रहा है, हम उम्मीद करते हैं कल भी वैसा हो।