Train Route Update: कटनी मुड़वारा स्टेशन होकर चलेगी ओवर नाइट एक्सप्रेस नर्मदा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के मार्ग बदले
Train Route Update: कटनी मुड़वारा स्टेशन होकर चलेगी ओवर नाइट एक्सप्रेस नर्मदा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के मार्ग बदले। भोपाल-इटारसी रेलखंड पर बुदनी-बरखेड़ा (घाट सेक्शन) के मध्य तीसरी लाइन चालू करने के संबंध में 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक बुदनी, मिडघाट, चौका एवं बरखेड़ा स्टेशनों पर प्री-नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा। इसके चलते 22 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं।
बुदनी-बरखेड़ा के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेलवे का निर्णय
वहीं एक ट्रेन कैंसिल भी की गई है। नर्मदा एक्सप्रेस, इंदौर.जबलपुर ओवर नाइट एक्सप्रेस और अन्य ट्रेनें कुछ दिन बदले हुए रूट से चलेगी। रेलवे ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया है।
इन ट्रेनों का रूट बदला
-गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर-वेरावल सोमनाथ एक्सप्रेस 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर, कटनी मुडवारा, बीना, भोपाल होकर गंतव्य को जाएगी।
-गाड़ी संख्या 11463 वेरावल-जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस 28 नवंबर से 8 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा होकर गंतव्य को जाएगी।
-गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कटनी जंक्शन, कटनी मुड़वारा, बीना, भोपाल होकर गंतव्य को जाएगी।
-गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल, बीना, कटनी मुड़वारा, न्यू कटनी जंक्शन होकर गंतव्य को जाएगी।
-गाड़ी संख्या 22192 जबलपुर-इंदौर ओवर नाइट एक्सप्रेस 7 दिसंबर से 9 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर, कटनी मुडवारा, बीना, भोपाल होते हुए गंतव्य को जाएगी।
-गाड़ी संख्या 22191 इंदौर-जबलपुर ओवर नाइट एक्सप्रेस 7 दिसंबर से 9 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल, बीना, कटनी मुड़वारा होते हुए गंतव्य को जाएगी।
-गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर, कटनी मुड़वारा, बीना होते हुए गंतव्य को जाएगी।
-गाड़ी संख्या 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया आनंद, छायापुरी, नागदा, संत हिरदारामनगर, निशातपुरा होते हुए गंतव्य को जाएगी।
-गाड़ी संख्या 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 27 नवंबर से 9 नवंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया निशातपुरा, संत हिरदारामनगर, नागदा, छायापुरी, आनंद होते हुए गंतव्य को जाएगी।
-गाड़ी संख्या 19435 अहमदाबाद-आसनसोल एक्सप्रेस 30 नवंबर एवं 7 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया आनंद, छायापुरी, नागदा, संत हिरदारामनगर, निशातपुरा होते हुए गंतव्य को जाएगी।
-गाड़ी संख्या 19436 आसनसोल-अहमदाबाद एक्सप्रेस 2 दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया निशातपुरा, संत हिरदाराम नगर, नागदा, छायापुरी, आनंद होते हुए गंतव्य को जाएगी।