katni voting status प्रदेश के साथ कटनी जिले में भी महिलाओं ने की बंपर वोटिंग, जानिए किस विधानसभा में कितना था प्रतिशत
katni voting status कटनी जिला का मतदान प्रतिशत सामने आ गया है। बहोरीबंद में सबसे अधिक 81.1 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि मुड़वारा में 70.39 प्रतिशत वोट पड़े। चारों विधानसभा में महिलाओं का प्रतिशत बेहद उत्साहजनक था। इसे अलग अगल राजनीतिक नजरिये से देखा जा रहा है। कोई इसे लाडली बहना का असर तो कोई बदलाव का संकेत बता रहा है अब यह 3 दिसम्बर को साफ हो जाएगा।
किस विधानसभा में कितना रहा महिलाओं का प्रतिशत जानिए
पूरे कटनी जिले की बात करें तो 75.5 प्रतिशत महिलाओं ने वोट डाले जबकि पुरुषों का प्रतिशत 76 था। विधानसभावार देखें तो बड़वारा में 72.86 महिला जबकि 73.23 प्रतिशत पुरुषों ने वोट डाले। विजयराघवगढ़ में 79.14 प्रतिशत महिलाओं तथा 77.2 प्रतिशत पुरुषों ने मत डाले। बहोरीबंद में यह प्रतिशत 81.06 महिलाओं का जबकि 81.58 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं का रहा। वहीं मुड़वारा विधानसभा में 68.94 प्रतिशत महिला जबकि पुरुषों का प्रतिशत 72.17 था। मतलब सभी चार विधानसभा में महिलाओं ने लगभग पुरुषों की बराबरी से मत का प्रयोग किया इसमें विजयराघवगढ़ विधानसभा में महिलाओं की संख्या करीब 2 प्रतिशत अधिक थी जबकि मुड़वारा में करीब 4 प्रतिशत कम।
कटनी में मतदान प्रतिशत 75.33
- विधानसभावार
- बड़वारा 73.05 प्रतिशत
- विजयराघवगढ़ 77 प्रतिशत
- मुड़वारा 70.39 प्रतिशत
- बहोरीबंद 81.1 प्रतिशत

मध्यप्रदेश में 5 बजे तक बंपर वोटिंग
आगर मालवा 85.00% मतदान हुआ
अलीराजपुर 56.24%मतदान हुआ
अनूपपुर 74.85% मतदान हुआ
अशोक नगर 69.13% वोटिंग हुई
बालाघाट 79.78% मतदान हुआ
बड़वानी 70.36% मतदान हुआ
बैतूल 73.96% मतदान हुआ
भिंड 58.41% मतदान हुआ
भोपाल 59.19 % वोटिंग हुई
बुरहानपुर में 72.64% मतदान हुआ
छतरपुर 66.37% वोटिंग हुई
छिंदवाड़ा 68.85% वोटिंग हुई
दमोह 73.83% वोटिंग हुई
दतिया 69.66% मतदान हुआ
देवास 76.42% मतदान हुआ
धार में 72.35% मतदान हुआ
डिंडोरी में 78.30% मतदान हुआ
गुना में 74.98% मतदान हुआ
ग्वालियर में 61.64% मतदान हुआ
हरदा में 74.20% मतदान हुआ
इंदौर में 64.95% वोटिंग हुई
जबलपुर 66.24% मतदान हुआ
झाबुआ में 73.10% मतदान हुआ
कटनी में 69.03%मतदान हुआ
खंडवा में 69.99% मतदान हुआ
खरगोन 75.54% वोटिंग हुई
मंडला में 71.52% मतदान हुआ
मंदसौर में 78.07% हुआ मतदान
मुरैना में64.76% मतदान हुआ
नर्मदापुरम में 76.95% हुआ मतदान
नरसिंहपुर में 77.44% हुआ मतदान
नीमच में 81.19% हुई वोटिंग
निमाड़ी में 77.33% हुआ मतदान
पन्ना में 69.41% हुई वोटिंग
रायसेन में 73.13% हुआ मतदान
राजगढ़ में 80.34% हुआ मतदान
रतलाम में 80.02 % हुई वोटिंग
रीवा में 64.45% हुआ मतदान
सागर में 70.44% हुआ मतदान
सतना 66.52% हुआ मतदान
सीहोर में 71.57% हुई वोटिंग
सिवनी में 80.39% हुआ मतदान
शहडोल में 75.03% हुआ मतदान
शाजापुर में 80.95प्रतिशत हुआ मतदान
श्योपुर में 77.33% हुआ मतदान
शिवपुरी 71.46% हुआ मतदान
सीधी में 64.54% हुआ मतदान
सिंगरौली में 72.20% हुआ मतदान
टीकमगढ़ में 68.09% हुआ मतदान
उज्जैन में 73.37% हुआ मतदान
उमरिया ने 74.22% हुआ मतदान
विदिशा में 75.55% हुआ मतदान
You must be logged in to post a comment.