Sagar Voting: मतदान केन्द्र के पास विवाद रोकने गए पुलिस इंस्पेटर का सिर फोड़ दिया
Sagar Voting: मतदान केन्द्र के पास विवाद रोकने गए पुलिस इंस्पेटर का सिर फोड़ दिया । देवरी विधानसभा के सेक्टर 13 जमुनिया में मतदान के दौरान हो रहे विवाद को शांत कराने गए सब इंस्पेक्टर पर हमला हो गया। हमले में एसआई का सिर फूट गया। घायल अवस्था में उन्हें देवरी अस्पताल से जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया है। निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने पुलिस अधिकारी पर लाठी से हमला करने वाले आरोपित को पकड़ लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
मतदान के दौरान आपस में उलझे कार्यकर्ता
पुलिस के मुताबिक जमुनिया के सेक्टर 13 में मतदान के दौरान दो पार्टियों के कार्यकर्ता आपस में उलझ पड़े। विवाद की सूचना के बाद वहां पर पुलिस पहुंच गई। देवरी थाने में पदस्थ उप निरीक्षक निशांत भगत ने केंद्र के बाहर लगी भीड़ को वहां से खदेड़ा, इसी दौरान किसी ने पीछे से एसआई निशांत भगत पर लाठी से सिर पर हमला कर दिया। हमले के बाद उनके साथ मौजूद पुलिस ने भी भीड़ को सख्ती से खदेड़ा और हमला करने वाले आरोपित को पकड़ लिया।
आरोपित से पूछताछ
हमले की सूचना के बाद मौके पर अतिरिक्त बल भी पहुंच गया। लहूलुहान अवस्था में एसआई भगत को पहले देवरी स्वास्थ्य केंद्र, फिर सागर रेफर कर दिया गया। मकरोनिया के निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस हमलावर को अभिरक्षा में लेकर उससे पूछताछ कर रही है। इस संबंध में देवरी थाना प्रभारी रोहित डोंगरे ने बताया कि एसआई को सागर रेफर कर दिया गया है। आरोपित को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है। उसके अन्य साथी फरार हैं।