उत्तरप्रदेश

Anti Corruption Raid: की टीम ने बिजली निगम बाबू को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा

Anti Corruption Raid: की टीम ने बिजली निगम बाबू को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा  गोरखपुर की एंटी करप्शन टीम ने बिजली निगम के बिलिंग बाबू संदीप गौतम को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उपभोक्ता से 25 हजार रुपये नगद लेते टीम ने सूरजकुंड उपकेंद्र पर ही गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद टीम ने तिवारीपुर थाने को सुपुर्द कर दिया।

 

संदीप की बक्शीपुर खंड के सूरजकुंड उपकेंद्र पर तैनाती थी। उसने 2019 बैच में पॉवर कॉर्पोरेशन ज्वॉइन किया था। इसके बाद उसे 2021 में डिसकॉम और फिर उपखंड का आवंटन हुआ था।

इसे भी पढ़ें-  को ट्रेनिंग दीजिए, 1 साल का मानदेय हम देंगे- सीएम योगी