Katni: युवा मतदाता सृष्टि, निकिता और खुशी ने किया मतदान
Katni: युवा मतदाता सृष्टि, निकिता और खुशी ने किया मतदान जिले मे इस बार फर्स्ट टाइम वोटर्स में मतदान के प्रति गजब का उत्साह देखने को मिला। जहां युवाओं ने जीवन मे पहली बार शुक्रवार को मतदान करके लोकतंत्र का उत्सव कहे जाने वाले चुनाव में भागीदारी की नजीर पेश की।
खितौली के शासकीय माध्यमिक उच्चतर विद्यालय स्थित मतदान केन्द्र में पहुंचकर यहां के वार्ड नंबर दो निवासी बारहवी की छात्रा सृष्टि साहू, वार्ड नंबर 4 की रहवासी 22 वर्षीय निकिता गुप्ता एवं खुशी गुप्ता ने उमंग और उत्साह के साथ मतदान किया।
निकिता और खुशी ने बताया कि वे दोनो चचेरी बहने है और इंदौर में रहकर पढाई करती है। शुक्रवार 17 नवंबर को मतदातन करने गुप्ता परिवार की दोनो बेटियां छुट्टी लेकर खितौली आई है। निकिता जहां इंदौर मे एम.एस.डव्ल्यू की पढाई कर रही है वहीं खुशी बी.काम द्वितीय वर्ष की छात्रा है।