MP Assembly Election Polling Update: नरोत्तम बोले- कांग्रेस जीती तो खुशियां पाकिस्तान में मनेगी, 11.19 फीसदी हुई वोटिंग
MP Assembly Election Polling Update: नरोत्तम बोले- कांग्रेस जीती तो खुशियां पाकिस्तान में मनेगी, 11.19 फीसदी हुई वोटिंग, मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान आज यानी 17 नवंबर को सुबह सात बजे से शुरू हो चुका है। इस बार कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जैसे कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का भविष्य दांव पर होगा। वहीं, बीजेपी के केंद्रीय मंत्रियों और चार सांसदों के राजनीतिक भविष्य के लिए यह चुनाव अहम होगा।
MP Election: राजेंद्र शुक्ल ने परिवार सहित किया मतदान
जनसंपर्क एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने रीवा विधानसभा क्षेत्र वार्ड नंबर-23, अमहिया के मतदान केंद्र क्रमांक-11 में सपरिवार मतदान किया। मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने समस्त मतदाताओं से लोकतंत्र मज़बूत करने और राष्ट्रहित में मताधिकार का प्रयोग करने की अपील भी की है।
MP Assembly Election: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन की प्रेस कॉन्फ्रेंस
राजन ने बताया कि मॉकपोल के बाद सात बजे से मतदान शुरू हुआ है। शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। कुछ जिलों में टेक्निकल प्रॉब्लम आई थी, जिसे ठीक कर लिया गया है। स्टेट में अभी तक 11.95 मतदान हुआ है। वहीं, पुरष 12.01 और महिला 11.89 परसेंट। सबसे ज्यादा राजगढ़ में 16.9, इंदौर में सबसे कम मतदान 6.94, मुरैना में डिमनी के मिर्घान में को फायरिंग की खबर थी।
पोलिंग स्टेशन 146 और 147 गोली चलने की खबर आई थी। कलेक्टर ने इस खबर का खण्डन किया है, दो पक्ष में छोटी सी झड़प हुई थी। नक्सल प्रभावित विधानसभाओं में भी शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। जहां कतार लंबी है, वहां मतदान दल बढ़ाया जा रहा है। बड़े शहरों से ज्यादा मतदान अभी तक छोटे शहरों में हो रहा मतदान।
मंदसौर जिले में मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी एवं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने सपरिवार के साथ किया मतदान। ग्वालियर में ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर अपने परिवार के साथ पहुंचे मतदान केंद्र। पत्नी, बेटी और बेटे के साथ ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने किया मतदान और कहा, अबकी बार प्रचंड बहुमत की भाजपा बनाएगी सरकार। शुजालपुर में भाजपा प्रत्याशी और मंत्री इंदर सिंह परमार के समर्थकों और कांग्रेस प्रत्याशी रामवीर सिंह सिकरवार के समर्थकों के बीच तीखी नोंकझोक हो गई। इस दौरान मंत्री परमार भी मौजूद थे। यहां मशीन खराब होने के कारण 40 मिनट तक मतदान भी बंद रहा।
मतदान के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बोले, प्रदेश में भारी बहुमत के साथ बनेगी भाजपा सरकार। वीडी शर्मा का कहना है, कांग्रेस को मिलेगी करारी शिकस्त। जनता विकास गरीब कल्याण के साथ खड़ी है। कांग्रेस के समय बीमारू राज्य को भाजपा ने बनाया विकसित राज्य। प्रधानमंत्री की नेतृत्व में मध्यप्रदेश समेत पूरे देश में महिलाओं को दिया गया आरक्षण। आज हर बूथ पर महिलाओं का हुजूम देखने को मिल रहा है।
विधानसभा चुनाव के दौरान छिंदवाड़ा के बरारीपुरा में सांसद नकुलनाथ को नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष बीजेपी नेता विजय पांडे ने प्रवेश नहीं करने दिया। दरअसल उनका कहना था कि वह बाहरी हैं और उनका भूत संसार विधानसभा में है। वे अपने समर्थकों के साथ मतदान केंद्र में बेवजह प्रवेश नहीं कर सकते। हालांकि, इस दौरान सांसद नकुलनाथ के साथ मौजूद कांग्रेस के अन्य नेताओं ने इसका विरोध किया। आपको बता दें कि सांसद नकुलनाथ सुबह शिकारपुर में वोटिंग के बाद छिंदवाड़ा शहर में विभिन्न मतदान केंद्र में भ्रमण कर रहे थे। इस दौरान में जैसे ही बरारी पूरा पहुंचे तो यहां पर पोलिंग एजेंट विजय पांडे ने मतदान केंद्र में उन्हें प्रवेश नहीं करने दिया।
पूर्व सीएम कमलनाथ पहुंचे कांग्रेस कार्यालय, कांग्रेस कार्यालय में बनाया गया है वार रूम। वार रूम में मॉनिटरिंग कर रहे हैं कमलनाथ। 230 विधानसभा पर रखी जा रही है नजर। भोपाल में हुजूर विधानसभा बीजेपी प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा ने डाला वोट, पत्नी ने भी किया मतदान।
You must be logged in to post a comment.