Vijayraghavgarh Election Update: मतदान केंद्रों में उमड़ी भीड़, विजयराघवगढ़ के हरदुआ कला में पुरुष एवं महिआओं की लंबी कतार
मतदान केंद्रों में उमड़ी भीड़, विजयराघवगढ़ के हरदुआ कला में पुरुष एवं महिआओं की लंबी कतार लगी। कलेक्टर श्री अवि प्रसाद एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 92 विजयराघवगढ़ के शासकीय शाला भवन हरदुआ कला स्थित आदर्श मतदान केंद्र क्रमांक 17 तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरा कला मतदान केंद्र क्रमांक 43 का निरीक्षण किया।
आदर्श मतदान केंद्र देवरा कला , हरदुआ कला में पुरुष एवं महिआओं की लंबी कतार देखी गई। देवरा कला के मतदान केंद्र क्रमांक 43 में कुल 1207 मतदाता है जिसमे 635 पुरुष और 572 महिला मतदाता है।
उत्साह और उमंग के साथ मतदाताओं में मतदान के लिए अदभुद जोश और जज्बा नजर आया। यहां कलेक्टर और एसपी ने मतदाताओं के जज्बे की सराहना करते हुए इनके साथ मतदान करने के प्रतीक तर्जनी उंगली में लगे अमिट स्याही के निशान को दिखाया।
बताते चले की कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार की सुबह ही अपने मताधिकार का प्रयोग मतदान केंद्र क्रमांक 243 में पहुचकर किया।
मतदाताओं को पंक्तिबद्ध होकर मतदान करने और आदर्श मतदान केंद्र परिसर में लगी कुर्सियों में बैठकर मतदान हेतु अपनी बारी का इंतजार करने की समझइस दी।
You must be logged in to post a comment.