#MP Vidhansabha ElectionsFEATUREDमध्यप्रदेश

MP Election Voting Live: कमलनाथ ने किया जीत का दावा, शिवराज बोले- मुझे बहनों और बुजुर्गों का मिल रहा प्रेम

MP Election Voting Live: कमलनाथ ने किया जीत का दावा, शिवराज बोले- मुझे बहनों और बुजुर्गों का मिल रहा प्रेम मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान आज यानी 17 नवंबर को सुबह सात बजे से शुरू हो चुका है। इस बार कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जैसे कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का भविष्य दांव पर होगा। वहीं, बीजेपी के केंद्रीय मंत्रियों और चार सांसदों के राजनीतिक भविष्य के लिए यह चुनाव अहम होगा।

मुरैना से बड़ी खबर
दिमनी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र 148 पर हंगामा हो गया। दो पक्षों में पथराव की सूचना है। सूचना मिलते ही पहुंचे पुलिस बल ने दोनों पक्षों को खदेड़ा। मतदान केंद्र से आ रही सूचना के तहत गोली चलने की खबर। कोई भी पुलिस अधिकारी नहीं कर रहा है पुष्टि। दिमनी विधानसभा क्षेत्र पर है सबकी नजर। विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हैं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर। मतदान केंद्र पर अत्यधिक सशस्त्र बल किया तैनात।

शिवपुरी से बड़ी खबर
शिवपुरी शहर के घोसीपुरा मतदान केंद्र क्रमांक 103 पर ईवीएम खराब होने के कारण सुबह मतदान हुआ प्रभावित। एक घंटे तक ठीक नहीं हो पाई EVM मशीन। इसी तरह से कोलारस विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 106 कुंवरपुर में ईवीएम मशीन खराब होने के कारण मतदान प्रभावित।

मुख्यमंत्री चौहान ने परिवार के सदस्यों के साथ जैत में मतदान किया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज विधानसभा निर्वाचन के लिए सीहोर जिले के आदर्श मतदान केंद्र ग्राम जैत के शासकीय माध्यमिक शाला भवन में मताधिकार का उपयोग किया। माध्यमिक शाला जैत स्थित मतदान केंद्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की धर्मपत्नी साधना सिंह सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने मताधिकार का उपयोग किया।

ग्वालियर में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने अपनी पत्नी के साथ तेरापंथी धर्मशाला नई सड़क पर वोट डाला।
मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने किया मतदान। पत्नी स्मिता राजन ने भी किया मतदान। चार इमली के बूथ नंबर 152 पर किया मतदान। एमपी वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के प्रबंध संचालक आईएएस दीपक सक्सेना ने सपरिवार मतदान किया।

मंत्री हरदीप सिंह डंग ने आम मतदाताओं के साथ लाइन में लगकर किया मतदान। सुवासरा के शास्कीय स्कूल में पहुंचकर किया मतदान। मतदान के बाद मंत्री डंग ने आम लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील। सभी त्योहार की तरह इस राष्ट्रीय पर्व में भागीदारी जरूर करें।

राज्यमंत्री रामखेलावन ने डाला वोट
भाजपा प्रत्याशी व राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र क्रमांक 4 में वोट डालने पहुंचे। उन्होंने आम मतदाता के जैसे लाइन में लग अपनी बारी का इंतजार कर वोट डाला।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने किया मतदान
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वोट डाला। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मतदान करने से पहले शिकारपुर के मंदिर में पूजा करने पहुंचे। उनके साथ सांसद नकुलनाथ और पुत्रवधु प्रिया नाथ भी मौजूद रहीं। इसके बाद उन्होंने छिंदवाड़ा जिले की सौंसर विधानसभा के ग्राम शिकारपुर के मतदान केंद्र में नकुलनाथ और प्रियानाथ के साथ मतदान किया।

मतदान से पहले मंदिर पहुंचे शिवराज
सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने पैतृक गांव जैत में मतदान करेंगे। मतदान करने से पहले वे परिवार के साथ जैत गांव के मंदिर में पहुंचे, जहां उन्होंने पूजन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस दौरान उनकी पत्नी साधना सिंह भी साथ नजर आईं। मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में महिलाओं ने सीएम को घेर लिया और उनका तिलक किया। सीएम ने लाडली बहनों को गले से लगाकर आभार जताया।

इसे भी पढ़ें-  MP Election Result Live 2023: आने लगे रूझान, मध्‍यप्रदेश में BJP 14, Congress 18

मध्यप्रदेश में शुक्रवार सुबह सात बजे से ही विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया। इसके साथ ही लगभग सभी मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ लगनी भी शुरू हो गई है। मतदान के लिए बुजुर्ग और युवाओं सहित दिव्यांगों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

इसी बीच खंडवा जिले के एक मतदान केंद्र पर 87 साल के बुजुर्ग धनपाल जैन व्हीलचेयर पर अपने सहयोगी के साथ पहुंचे और उन्होंने सबसे पहले मतदान किया। अपने मत का उपयोग करने के बाद जैसे ही वे बाहर निकले, उन्होंने लोगों से अपील किया कि इस लोकतंत्र के महापर्व में अधिक से अधिक मतदान करके इसे कामयाब बनाएं।

चुनावी ड्यूटी कर रहे कर्मचारी की इलाज के दौरान मौत
उमरिया में चुनावी ड्यूटी कर रहे कर्मचारी की इलाज के दौरान मौत हो गई। संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र में पदस्थ कर्मचारी रमेश सिंह चुनाव ड्यूटी में पॉलिटेक्निक उमरिया आये थे। जहां पर कर्मचारी रमेश सिंह उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी मलियागुडा की तबियत बिगड़ गई। जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, इलाज के दौरान कर्मचारी की मौत हो गई। जिला अस्पताल सिविल सर्जन केसी सोनी ने बताया कि चुनाव ड्यूटी में आए कर्मचारी रमेश सिंह की तबीयत बिगड़ने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर उनका इलाज किया जा रहा था। इलाज के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई है।

दमोह में वोटिंग शुरू, चार विधानसभा के 57 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में हो रहा कैद
दमोह जिले की चार विधानसभा के लिए वोटिंग शुरू हो गई है और मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्र पर पहुंच गए। सबसे पहले दमोह के भाजपा प्रत्यासी जयंत मलैया ने अपना मतदान किया। बता दें जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र में भाग्य आजमा रहे 57 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम मशीन में बंद हो रही है। भाजपा, कांग्रेस, बसपा सहित अन्य दलों व निर्दलीय प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के दावे के साथ इस महायज्ञ की वेदी में सभी से मतदान करने की अपील करते नजर आये। पथरिया विधानसभा से 17, दमोह से 19, जबेरा से 12 तथा हटा से 9 प्रत्याशी इस महायज्ञ में शामिल हैं। इनमें प्रमुख रूप से दमोह में भाजपा के जयंत मलैया, पथरिया लखन पटेल, जबेरा धर्मेन्द्र सिंह लोधी, हटा उमा देवी खटीक, दमोह कांग्रेस से अजय टंडन, जबेरा प्रताप सिंह लोधी, पथरिया राव बृजेंद्र सिंह, हटा प्रदीप खटीक, बसपा की रामबाई, हटा में कांग्रेस के बागी भगवानदास चौधरी, प्रताप रोहित, आप पार्टी से चाहत पांडे, जबेरा में भाजपा के बागी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से विनोद राय, ओमवती अठ्या हैं। जिले के 1168 मतदान केंद्रों पर नौ लाख 67 हजार 344 मतदाता मतदान करेंगे, जिसमें 5 लाख 2 हजार 586 पुरुष व 4 लाख 64 हजार 746 महिला मतदाता सहित थर्ड जेण्डर के 12 मतदाता शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें-  Gold Rate: हौले हौले नीचे आ रहे गोल्‍ड के दाम, लाइट वेट डि‍जाइनर गहने बने ब्राइडल की पसंद

इंदौर में कॉलेज की स्टूडेंट ने पहली बार वोट डाला।

शिवपुरी विधानसभा में आज खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने अपना मतदान किया है। बता दें कि खेल मंत्री ने आज सबसे पहला वोट अपने बूथ तात्या टोपे मतदान क्रमांक 152 पर किया है। यशोधरा राजे सिंधिया इससे पहले लगातार शिवपुरी विधानसभा से विधायक रही हैं। लेकिन इस बार बीमारी का हवाला देने के बाद वह इस बार शिवपुरी विधानसभा से चुनाव नहीं लड़ीं। इसके अतिरिक्त प्रचार प्रसार से भी उनके द्वारा दूरी बनाकर रखी गई थी।

प्रधानमंत्री मोदी ने की मध्यप्रदेश की जनता से अपील
ट्वीट कर लिखा, आज मध्यप्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। मुझे विश्वास है कि राज्य के हर क्षेत्र के मतदाता पूरी गर्मजोशी से मतदान करेंगे और लोकतंत्र के इस महापर्व की रौनक बढ़ाएंगे। इस चुनाव में पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं।

 

सीनियर सिटीजन कुमुद विजय वर्गीय – फोटो : अमर उजाला
इंदौर में मतदान शुरू हो चुका है। सुबह से ही मतदाता अपने मत का प्रयोग करने के लिए पहुंचने लगे हैं। वहीं, पलासिया स्थित मतदान केंद्र पर सीनियर सिटीजन कुमुद विजयवर्गीय ने सुबह सात बजे सबसे पहले वोट डाला।

मंत्री हरदीप सिंह डंग मतदान से पूर्व पहुंचे मंदिर। 52 क्वॉटर हनुमान मन्दिर में पहुंचकर बजरंगबली का लिया आशीर्वाद। मन्दिर में ध्यान लगाकर कर मांगा जीता का आशीर्वाद उसके बाद सीधे मन्दिर से पहुंचेंगे मतदान करने। सुवासरा विधानसभा से लड़ रहे चुनाव।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सुबह 7:30 बजे आदर्श मतदान केंद्र, ग्राम जैत, बुधनी विधानसभा में परिवार सहित मतदान करेंगे। इसके पहले वे सुबह 7:15 बजे ग्राम जैत स्थित हनुमान मंदिर, दुर्गा मंदिर और मां नर्मदा जी के दर्शन करने जाएंगे। वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ सुबह 7:15 मिनट पर अपने गृह ग्राम शिकारपुर के बूथ क्रमांक 17 पर मतदान करेंगे। यह मतदान केंद्र छिंदवाड़ा जिले की सौसर विधानसभा क्रमांक 125 के अंतर्गत आता है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा आज सुबह 8.30 बजे बूथ क्रमांक 223 वार्ड 80, मतदान केंद्र रोज मेरी, कोलार क्षेत्र हुज़ूर विधानसभा में वोट डालेंगे। कैलाश विजयवर्गीय बूथ नंबर- 258 कनकेश्वरी महाविद्यालय समय सुबह 7:00 बजे मतदान करेंगे। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 के भाजपा प्रत्याशी रमेश मेंदोला, बूथ नंबर 256, श्रमिक विद्यापीठ, रोड नंबर 7 पर सुबह 7 बजे मतदान करेंगे। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 के भाजपा प्रत्याशी राकेश गोलू शुक्ला सुबह 7 बजे बूथ क्रमांक 72 बाणगंगा स्थित सरकारी स्कूल, बाणगंगा मेन रोड, कुम्हारखाड़ी के पास अपना मतदान करेंगे।

वहीं, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 भाजपा प्रत्याशी श्रीमती मालिनी गौड़ सुबह 7:30 बजे बूथ क्रमांक 21, लोधीपुरा गली नंबर 2 के मतदान केंद्र पर मतदान करेंगी। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 भाजपा प्रत्याशी महेंद्र हार्डिया सुबह 7 बजे नवलखा चौराहे स्थित शासकीय कन्या विद्यालय शंकारबाग के पास अपना मत डालेंगे। राऊ विधानसभा प्रत्याशी मधु वर्मा सुबह 7 बजे, बूथ क्रमांक 62, माता गुजरी कॉलेज, भोलाराम उस्ताद मार्ग मेनरोड पर मतदान करेंगे। देपालपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी मनोज पटेल सुबह 7 बजे, बूथ क्रमांक 57, शासकीय माध्यमिक विद्यालय, पिपल्याराव कमरा नंबर 3 में मतदान करेंगे। महू विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी उषा ठाकुर सुबह 7 बजे, बूथ क्रमांक 30, शासकीय विद्यालय, संगम नगर में मतदान करेंगी। सांवेर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी तुलसीराम सिलावट सुबह 7 बजे ग्रीन हाई सेकेंडरी स्कूल, अग्रवाल नगर में अपना मतदान करेंगे।

इसे भी पढ़ें-  LIVE Chhattisgarh Election Result 2023 : छत्तीसगढ़ में कांटे की टक्‍कर, भाजपा 44, कांग्रेस 45 पर आगे, सीएम बघेल सहित कई दिग्‍गज पीछे

संजय शुक्ला प्रातः 9:00 बजे शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 3 बाणगंगा मेन रोड पर मतदान करेंगे। चिंटू चौकसे सुबह 7 बजे, जनेश्वर हायर सेकेंडरी स्कूल दीनदयाल उपाध्याय नगर में मतदान करेंगे। पिंटू जोशी सुबह 7 बजे सिक्का स्कूल संगी कॉलोनी अमलतास होटल के सामने मतदान करेंगे। राजा मांधवानी, दोपहर 1 बजे, इंदिरा विद्या विहार मानिक बाग में मतदान करेंगे। सत्यनारायण पटेल सुबह 7 बजे शासकीय स्कूल बिचोली मर्दाना में मतदान करेंगे। सुरजीत चड्ढा प्रातः 9 बजे खालसा कॉलेज, राजमोहला चोरहा पर मतदान करेंगे।

पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन बूथ नंबर- 163, बूथ का नाम- ओल्ड पलासिया, बूथ का पता- चीफ इंजीनियर, नर्मदा प्रोजेक्ट, ओल्ड पलासिया पर सुबह 11:30 बजे मतदान करेंगी। नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, बूथ नंबर- 306, बूथ नाम- न्यू पलासिया, बूथ का पता- जैन दिवाकर महाविद्यालय न्यू पलासिया पर सुबह 8:00 बजे मतदान करेंगे। सांसद शंकर लालवानी, बूथ नंबर- 188, बूथ नाम- आदर्श मतदान केंद्र PWD ऑफिस, बूथ का पता- ओल्ड पलासिया पर सुबह 11.30 बजे मतदान करेंगे। महापौर पुष्यमित्र भार्गव, बूथ नंबर- 113, बूथ का नाम-ग्लोबल हाईट्स स्कूल सुदामा नगर सेक्टर ई कान्हा गार्डन के सामने सुबह- 7:30 बजे मतदान करेंगे।

दतिया के भाजपा प्रत्याशी व मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा राजघाट कॉलोनी स्थित पुराना केंद्रीय विद्यालय मतदान केंद्र क्रमांक 104 पर सुबह 8:00 बजे मतदान करेंगे। भोपाल में हुजूर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा परिवार के साथ विश्वेष वरैया भवन कोलार कॉलोनी (कोलार गेस्ट हाउस) में सुबह 9 बजे अपना मतदान करेंगे।

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान होगा। भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के लिए यह चुनाव किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगा। मतदाताओं ने पिछली बार कमलनाथ की 15 महीने और शिवराज की साढ़े तीन वर्ष की सरकार को देखा है। उसी आधार पर जनता अपना फैसला सुना सकती है।

इस बार जहां कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जैसे कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का भविष्य दांव पर होगा तो वहीं भाजपा के केंद्रीय मंत्रियों और चार सांसदों के राजनीतिक भविष्य के लिए भी यह चुनाव अहम होगा।
भोपाल के 96 प्रत्याशियों का भविष्य आज होगा ईवीएम में कैद
भोपाल की सात विधानसभा में 20.87 लाख मतदाता करेंगे मतदान
सात विधानसभा क्षेत्रों के 2049 मतदान केंद्रों पर 2254 मतदान दलों ने संभाला मोर्चा
हर विधानसभा में एक पीडब्ल्यूडी और युवा मतदान केंद्र
510 संवेदनशील मतदान केंद्र, अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
भोपाल में 300 आदर्श मतदान केंद्र और 111 महिला मतदान केंद्र बनाए गए है
जिले की राजस्व सीमा में मतदान समाप्ति तक शुष्क दिवस रहेगा
इमरजेंसी सेवाओं के लिए चुनाव आयोग ने तैनात किए एयर एम्बुलेंस और हेलीकॉप्टर
1 एयर एम्बुलेंस और 2 हेलीकॉप्टर तैनात
मतदान सम्पन्न होने तक जबलपुर में उपलब्ध रहेगी एयर एम्बुलेंस
एक हेलीकॉप्टर मतदान खत्म होने तक बालाघाट में रखा जाएगा
एक अन्य हेलीकॉप्टर भोपाल में पूरे समय उपलब्ध रहेगा