Emotional Moment With Katni Collector: कलेक्टर श्री प्रसाद ने मतदान कर्मियों के साथ बैठकर खाना खाया
Emotional Moment With Katni Collector: कलेक्टर श्री प्रसाद ने मतदान कर्मियों के साथ बैठकर खाना खाया। कलेक्टर अवि प्रसाद ने गुरूवार की देर शाम ग्राम बरछेका में महिला मतदान कर्मियों और मतदान केन्द्र की सुरक्षा हेतु तैनात झारखंड राज्य की महिला होमगार्ड सैनिकों के साथ पंगत में बैठकर भोजन किया। यहां मतदान कर्मियों के खाने के लिये महिला स्वसहायता समूह द्वारा बनाये गए लजीज और गरमागरम भोजन के जायके के कलेक्टर श्री प्रसाद मुरीद हो गये।
गरमागरम लजीज खाने के जायके के मुरीद हुए कलेक्टर
गुरूवार की दोपहर कृषि उपज मंडी परिसर से मतदान दलों को रवाना करने के बाद कलेक्टर श्री प्रसाद मतदान दलों से मिलने देर शाम दर्जनभर मतदान केन्द्रों मंे पहुंचे। अपने भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद ने ग्राम बरछेका में बने दो महिला मतदान केन्द्रों में भी पहंुचे।
यहां उन्होने महिला मतदान कर्मियों से चर्चा की उन्हे व्यवस्थित ढंग से निर्वाचन कराने की शुभकामना दे ही रहे थे कि अकस्मात मतदान कर्मियों के रात का खाना बन जानें और खाने के लिए चलनें की सूचना मिली।
सभी मतदान कर्मियों की हौसलाअफजाई कर उन्हे निर्वाचन कार्य संपन्न कराने की अग्रिम शुभकामना देकर कलेक्टर श्री प्रसाद रवाना ही हो रहे थे कि, खाना बनाने वाली स्वसहायता समूहों की महिलाओं और मतदान दल की महिलाओं ने उनके साथ ही भोजन करने का आग्रह किया। इस पर कलेक्टर श्री प्रसाद स्नेहिल आग्रह को को अस्वीकार न कर सके और उन्होनें सभी महिला मतदान कर्मियों सहित यहां सुरक्षा हेतु तैनात झारखंड होमगार्ड की सभी महिला सैनिकों के साथ पंगत में बैठकर भोजन किया।
रात के भोजन में यहां गरमागरम चावल, दाल, रोटी एवं आलू गोभी की सब्जी के अलावा अचार और सलाद परोसा गया।मतदान केन्द्र का पूरा परिसर खाने की खुशबू की महक से सराबोर हो गया। सभी ने खाने के स्वाद और जायके की जमकर सराहना की। विदित हो कि जिले में चुनाव कार्य से सबंधित सुरक्षा व्यवस्था के लिए झारखंड राज्य से 500 महिला होमगार्ड सैनिकों की कटनी में चुनाव डियुटी लगी है।
कलेक्टर ने खाना खाने के बाद स्वसहायता समूह को भोजन की राशि का स्वयं भुगतान भी किया।