Uttarkashi Tunnel Rescue: सुरंग से बोले महादेव, बताया मामा यहां वह और उसके साथी अभी तक सुरक्षित
Uttarkashi Tunnel Rescue: सुरंग से बोले महादेव, बताया मामा यहां वह और उसके साथी अभी तक सुरक्षित यमुनोत्री हाईवे पर सिलक्यारा से डंडालगांव के बीच निर्माणाधीन सुरंग में हुए भूस्खलन के बाद से करीब 40 मजदूर फंसे हैं। इन्हीं मजदूरों में से एक महादेव का अपने मामा से बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, आज टनल में फंसे 22 वर्षीय महादेव की उसके मामा से बातचीत करवाई गई। ऑडियो में महादेव साफ-साफ कह रहा है कि अंदर वह और उसके साथी अभी तक सुरक्षित हैं। परिजन उनकी सकुशलता को लेकर चिंता न करें। उनके पास पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री पहुंच रही है। सभी साथी एक दूसरे का हौसला बढ़ा रहे हैं।
सरकार ने झोंकी पूरी ताकत
सरकार ने श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। एक ओर देश के नामी विशेषज्ञों के दल को बुलाकर अत्याधुनिक मशीनों से ड्रिलिंग का काम युद्धस्तर पर चल रहा है, वहीं दूसरी ओर सुरंग में फंसे श्रमिकों का मनोबल बनाए रखने के लिए लगातार उनसे बातचीत की जा रही है। पुलिस प्रशासन सुरंग में फंसे मजदूरों से हर घंटे संपर्क स्थापित कर रहा है।
सीएम ने दिए मजूदरों से संवाद करने के निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जितना ज्यादा हो सके सुरंग में फंसे श्रमिकों से संवाद बनाए रहें। सरकार उन्हें सुरक्षित बाहर निकलने के हर संभव प्रयास कर रही है।