Dhimarkheda Police Breaking : ढीमरखेडा पुलिस ने 46 पेटी अवैध शराब के साथ दो युवक को किया गिरफ्तार
Dhimarkheda Police Breaking : ढीमरखेडा पुलिस ने 46 पेटी अवैध शराब के साथ दो युवक को किय गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी अभिजीत रंजन द्वारा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नशे पर अंकुश लगाने हेतु आदेशित किया गया था जिसके पालन में पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्ग दर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया व एसडीओपी अखिलेश गौर के निर्देशन में थाना प्रभारी ढीमरखेडा के नेतृत्व में 15 नवम्बर को 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट के तहत 414 लीटर लाल / प्लेन शराब के साथ मिलने पर दो व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही की गई है ।
थाना ढीमरखेडा में दिनांक 15.11. को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि एक सफेद रंग की कार में दो व्यक्ति अवैध छिपाकर झिन्नापिपरिया तरफ किसी ग्राहक को बेचने के लिये जा रहा है जो सूचना पर तत्काल दबिश देकर ग्राम रामपुर बांध मोड मेन रोड में उक्त वाहन कंमाक को घेराबंदी कर रोका गया जिसके अंदर दो व्यक्ति थे जिनसे उनका नाम पता पूछा जो अपना नाम सोनू पटेल पिता प्रेमनारायण पटेल उम्र 26 साल निवासी ग्राम शुक्ल पिपरिया थाना उमरियापान एंव अमित कुमार पिता शिवकुमार साहू उम्र 23 साल निवासी ग्राम उमरियापान का होना बताया सफेद रंग की कार को चैक किया गया जिसके अंदर 46 खाखी रंग के कागज के कार्टून जिनके अंदर प्रत्येक में 50-50 पाव शराब भरी हुई थी दोनो युवकों से शराब के संबंध में वैध कागजात पूछे गये जो नही होना बताये आरोपियों के कब्जे से कुल 2300 पाव मात्रा 414 लीटर किमती 230000 / – रूपये की अवैध शराब जप्त की गई है आरोपियों के विरूद्ध धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है । पुलिस कार्यवाही मे विषेष भूमिका .. थाना प्रभारी ढीमरखेडा मो . शाहिद के निर्देशन में सउनि जयचंद उईके , प्र.आर. राहुलदेव विश्वकर्मा , प्र.आर. अतुल शर्मा प्र.आर. कृष्णदत्त परौहा आर . 608 पंकज सिंह , अजय धुर्वे , की आरोपी को गिरफतार करने में विशेष योगदान रहा है ।
You must be logged in to post a comment.