सुरखी कांग्रेस प्रत्याशी का नोट बांटते हुए फोटो वायरल, चुनाव आयोग से की गई शिकायत
सुरखी कांग्रेस प्रत्याशी का नोट बांटते हुए फोटो वायरल, चुनाव आयोग से की गई शिकायत । सुरखी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का मतदाताओं को नोट बांटने का एक फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। मामले की जानकारी लगते ही फोटो के साथ चुनाव आयोग में इसकी शिकायत की गई।
जांच की जा रही
फोटो में नीरज शर्मा पलंग पर बैठे हुए है, उनके साथ कुछ अन्य लोग भी मौजूद है। सामने रुपये रखे हुए हैं। फोटो के वायरल होने के साथ ही नीरज शर्मा की शिकायत चुनाव आयोग से की गई। शिकायत में कहा गया कि कांग्रेस प्रत्याशी मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए रुपये बांट रहे हैं। इस मामले में सुरखी विस क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी अशोक सेन का कहना है कि कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा रुपये बांटे जाने की शिकायत प्राप्त हुई है। इसकी जांच की जा रही है।