Katni Police Action: स्लीमनाबाद पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल से 1 लाख 17 हजार 9 सौ किये जब्त
Katni Police Action: स्लीमनाबाद पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल से 1 लाख 17 हजार 9 सौ जब्त किये। विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन (भा.पु.से.) के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केड़िया , एसडीओपी अखिलेश गौर के मार्गदर्शन मे थाना स्लीमनाबाद द्वारा सघन वाहन चेकिंग की जा रही है इसी तारतम्य में वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल क्रमांक mp 21 mn 5577 के चालक संजीत सिहं के कब्जे से 1,17,900 रूपये नगद बरामद हुए । इसके संबंध में उक्त चालक के द्वारा मौके पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर उक्त राशि जप्त की गई तथा वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु नोटिस दिया गया इसके पश्चात चालक के द्वारा उक्त राशि के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने पर उक्त जप्त शुदा राशि संजीत सिंह को वापस की गई ।
उक्त कार्यवाही मे – थाना प्रभारी उपनिरी नितिन कमल, उनि काशीराम झारिया सउनि राजेश कोरी , प्र.आर. तेज प्रकाश सिंह, आर. अभिषेक , आर. मनीष पटेल व चालक आर राजा साहू की भूमिका रही ।