Chunav Prachar Last Date: बुधवार को थम जाएगा प्रचार, भाजपा के दिग्गज नेता आज मतदाता पर्ची वितरण महाभियान में होंगे शामिल
Chunav Prachar Last Date: बुधवार को थम जाएगा प्रचार, भाजपा के दिग्गज नेता आज मतदाता पर्ची वितरण महाभियान में शामिल होंगे । मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 15 नवंबर बुधवार को प्रचार थम जाएगा। प्रचार के अंतिम चरण में अब राजनीतिक दल वोटरों को साधने पूरा जोर लगा रहे हैं। भाजपा का मतदाताओं को पर्ची वितरण का कार्यक्रम में चल रहा है। अब मंगलवार को पार्टी के दिग्गज नेता मतदाता पर्ची वितरण महाभियान में शामिल होंगे।
भाजपा के बूथ सशक्तिकरण अभियान के प्रभारी और भाजपा के प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने बताया कि लोकतंत्र के महायज्ञ चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व और कार्यकर्ता पूरी तन्मयता से जुटा हुआ है। शत प्रतिशत मतदान हो और हर मतदाता लोकतंत्र के इस महायज्ञ में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, इसके लिए भारतीय जनता पार्टी परंपरानुसार पर्ची वितरण अभियान में जुटी हुई है।
पूरे प्रदेश में एक साथ पर्ची वितरण
में एक साथ मतदाता पर्ची वितरण का महाभियान में पार्टी के दिग्गज नेता शामिल होंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेतागण सहित सभी कार्यकर्ता घर-घर मतदाता पर्ची वितरण कर मतदान की अपील करेंगे। भाजपा के राष्ट्र्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश जी बैरसिया विधानसभा के बूथ क्र. 241 मुगालिया हाट, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सुवासरा विधानसभा के वार्ड क्र. 8 स्थित मतदान केंद्र 269, केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना, केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव भोपाल की दक्षिण पश्चिम विधानसभा के बूथ क्र. 63 शास्त्री नगर, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा खंडवा के हरिगंज बूथ, केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव भोपाल के उत्तर विधानसभा बूथ क्र. 36 प्रभु नगर ईदगाह हिल्स, राष्ट्र्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इंदौर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर, डॉ. वीरेन्द्र खटीक टीकमगढ विधानसभा के बूथ क्र. 75 नंदीश्वर कॉलोनी, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल नरसिंहपुर विधानसभा के बूथ क्र. 194-195 शंकराचार्य वार्ड, फग्गन सिंह कुलस्ते निवास विधानसभा के बूथ क्र. 53 देवरी कलां, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद भोपाल की गोविंदपुरा विधानसभा के बूथ क्र. 362 पटेल मोहल्ला, प्रदेश शासन के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा दतिया विधानसभा के ग्राम नंदपुर, पार्टी के प्रदेश महामंत्री व सांसद कविता पाटीदार शाजापुर विधानसभा के बूथ क्र. 260 में मतदाता पर्ची वितरण कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की मतदाताओं से अपील करेगी।