अगर आप अपने बच्चे का Aadhar Card बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आधार सेंटर जाने की जरूरत नहीं, जानिए प्रोसेस
अगर आपको अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवाना है तो आप इंडिया पोस्ट की वेबसाइट पर जाना होगा। इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद Service Request पर जाकर IPPB पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको चाइल्ड आधार इनरोलमेंट पर क्लिक करना होगा।
48-72 घंटे में बन जाएगा आधार
इसके बाद आपको बच्चे से जुड़ी जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी। यहां गौर करने वाली बात है कि बच्चे के माता-पिता और घर के पते की जानकारी को सावधानीपूर्वक दर्ज करना होगा। फॉर्म सबमिट होने के बाद 48-72 घंटे के भीतर आधार कार्ड बन जाएगा।
0-5 वर्ष के बच्चों के लिए सेवा
आधार कार्ड बन जाने के बाद आप इसे आधार वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। यह सेवा 0-5 वर्ष के बच्चों के लिए ही उपलब्ध है। इन बच्चों का बायोमिट्रिक नहीं किया जाता है। बच्चों के उंगलियों और आईरिश को नहीं लिया जाता है।
एक बार भी आधार सेंटर नहीं जाना होगा
इस सेवा की अहम बात है कि आपको बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड सेंटर एक बार भी नहीं जाना पड़ेगा। इस सुविधा के माध्यम से आप भी अपने बच्चे का आधार घर बैठे बनवा सकते हैं। ध्यान देने वाली बात है कि इस आधार कार्ड को पांच साल के बाद अपडेट करना होता है।