CM की दीपावली के दिन भी ताबड़तोड़ सभाएं, देखें VIDEO बच्चा कैसे चिल्लाने लगा मामा- मामा, फिर चौहान ने दिया यह जवाब
दीपावली के दिन भी CM शिवराज ने ताबड़तोड़ कई सभाएं की। राजगढ़ के सारंगपुर में सीएम शिवराज ने भाजपा प्रत्याशी गौतम टेटवाल के समर्थन में सभा की। सीएम के सभा के दौरान एक छोड़ा लड़का रैली में से आ गया और मामा-मामा कहने लगा जिसका वीडियो सीएम ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है।
बच्चे कहाँ नेताओं के भाषण सुनने आते हैं, लेकिन ये मेरे भांजे-भांजियां मामा से मिलने चले आते हैं,
मामा-मामा की आवाज़ लगाते हैं…
ये मेरे प्राण हैं, इनका जीवन ख़ुशियों से भरा रहे, यही मेरे जीवन का उद्देश्य है। pic.twitter.com/dR1Uehi2xT— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 12, 2023
सीएम ने कहा कि कोई बच्चा नेता की सभा में आते हैं क्या, ये मामा मामा चिल्ला रहे हैं भांजे मैं तुमसे प्यार करता हूं। ये बच्चे जिंदगी है मेरे, ये जान हैं मामा-मामा की आवाज़ लगाते हैं…ये मेरे प्राण हैं, इनका जीवन ख़ुशियों से भरा रहे, यही मेरे जीवन का उद्देश्य है। हम वादे भी करते हैं, उन्हें पूरा भी करते हैं क्योंकि हमारा संकल्प है जनता की जिदंगी बदलना।