#MP Vidhansabha ElectionsFEATUREDLatestमध्यप्रदेशविधानसभा चुनाव 2018

CM की दीपावली के दिन भी ताबड़तोड़ सभाएं, देखें VIDEO बच्चा कैसे चिल्लाने लगा मामा- मामा, फिर चौहान ने दिया यह जवाब

दीपावली के दिन भी CM शिवराज ने ताबड़तोड़ कई सभाएं की। राजगढ़ के सारंगपुर में सीएम शिवराज ने भाजपा प्रत्याशी गौतम टेटवाल के समर्थन में सभा की। सीएम के सभा के दौरान एक छोड़ा लड़का रैली में से आ गया और मामा-मामा कहने लगा जिसका वीडियो सीएम ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है।

 

इसे भी पढ़ें-  Train Cancelled: जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस तीन-तीन ट्रिप रहेंगी निरस्त, जानिए 9 से 12 दिसम्बर तक उत्तर पश्चिम रेलवे की जानकारी

सीएम ने कहा कि कोई बच्चा नेता की सभा में आते हैं क्या, ये मामा मामा चिल्ला रहे हैं भांजे मैं तुमसे प्यार करता हूं। ये बच्चे जिंदगी है मेरे, ये जान हैं मामा-मामा की आवाज़ लगाते हैं…ये मेरे प्राण हैं, इनका जीवन ख़ुशियों से भरा रहे, यही मेरे जीवन का उद्देश्य है। हम वादे भी करते हैं, उन्‍हें पूरा भी करते हैं क्‍योंकि हमारा संकल्‍प है जनता की जिदंगी बदलना।

इसे भी पढ़ें-  Uttarkashi tunnel rescue Live: सिल्क्यारा टनल से निकल रहे हैं फंसे हुए 'श्रमवीर', अब तक 9 मजदूर आए बाहर