शिवराज बोले- अब 60% भी लाओगे तो लैपटॉप, 12वीं कक्षा में प्रथम, द्वितीय या तृतीय स्थान पर आए तो स्कूटी दिलवाएंगे
राजगढ़। सीएम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ी घोषणा की है। सारंगपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “अब तक 12वीं कक्षा में 75% लाने पर लैपटॉप देते थे लेकिन अब 60% भी लाओगे तो लैपटॉप दिलवाएंगे। 12वीं कक्षा में प्रथम, द्वितीय या तृतीय स्थान पर आए तो स्कूटी दिलवाएंगे… जब कमलनाथ मुख्यमंत्री बने थे तो उन्होंने बच्चों की साइकिल भी बंद कर दी थी, लैपटॉप भी छुड़ा दिए थे।
आज मैं दीपावली पर आपके सामने महासंकल्प ले रहा हूं, मध्यप्रदेश को आने वाले 5 साल में देश का नम्बर- 1 राज्य बनाकर ही चैन की सांस लूंगा।
आज मैं दीपावली पर आपके सामने महासंकल्प ले रहा हूं, मध्यप्रदेश को आने वाले 5 साल में देश का नम्बर- 1 राज्य बनाकर ही चैन की सांस लूंगा।
– माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी pic.twitter.com/lYQETPFBG3
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) November 12, 2023
मुख्यमंत्री विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गौतम टेटवाल के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर विजय का आशीर्वाद मांगा।