#Ladli Behna#MP Vidhansabha ElectionsLatestमध्यप्रदेशविधानसभा चुनाव 2018

शिवराज बोले- अब 60% भी लाओगे तो लैपटॉप, 12वीं कक्षा में प्रथम, द्वितीय या तृतीय स्थान पर आए तो स्कूटी दिलवाएंगे

राजगढ़। सीएम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ी घोषणा की है। सारंगपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “अब तक 12वीं कक्षा में 75% लाने पर लैपटॉप देते थे लेकिन अब 60% भी लाओगे तो लैपटॉप दिलवाएंगे। 12वीं कक्षा में प्रथम, द्वितीय या तृतीय स्थान पर आए तो स्कूटी दिलवाएंगे… जब कमलनाथ मुख्यमंत्री बने थे तो उन्होंने बच्चों की साइकिल भी बंद कर दी थी, लैपटॉप भी छुड़ा दिए थे।

आज मैं दीपावली पर आपके सामने महासंकल्‍प ले रहा हूं, मध्‍यप्रदेश को आने वाले 5 साल में देश का नम्‍बर- 1 राज्‍य बनाकर ही चैन की सांस लूंगा।

मुख्‍यमंत्री विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गौतम टेटवाल के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर विजय का आशीर्वाद मांगा।

इसे भी पढ़ें-  MP Election Vijayraghavgarh, Katni Murwara, Bahoriband, Badwara Results Live Updates : सातवें राउंड की मतगणना में संजय पाठक 7500 से लीड पर, बड़वारा के धीरेन्द्र सिंह नें 16000 हजार वोट से कांग्रेस प्रत्याशी बसन्त सिंह को किया पीछे