FEATUREDLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

Police Checking: 93 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब जब्त, ड्राइवर-क्लीनर गिरफ्तार

Police Checking: 93 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब जब्त, ड्राइवर-क्लीनर गिरफ्तार कि‍ए। विधानसभा चुनाव को लेकर जारी आचार संहिता के बीच पुलिस और परिवहन विभाग की टीम ने ससुंद्रा बेरियर के पास बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रक में भरी 93 लाख रुपये से अधिक कीमत की अंग्रेजी शराब जब्त की है। साथ ही इस मामले में सिवनी जिले के बरघाट निवासी ट्रक चालक और क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया है।

इसे भी पढ़ें-  कटनी के बड़वारा में करंट लगने से ग्रामीण की मौत

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव को ध्यान मे रखते हुए सभी मार्गों पर आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। इसी दौरान थाना साईखेडा की पुलिस एवं परिवहन विभाग की संयुक्त चैकिंग के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 47 पर ससुन्द्रा चेक पोस्ट आरटीओ नाका के पास शराब से भरे ट्रक क्रमांक एमपी 28 एच 1169 को रोककर जांच की गई तो उसके भीतर 1 हजार 221 पेटी अंग्रेजी शराब भरी हुई पाई गई।

पुलिस के अनुसार प्रत्येक पेटी में 48 क्वार्टर 180 एमएल के थे। कुल 58 हजार 608 क्वार्टर में 10 हजार 549 लीटर शराब भरी हुई थी। इस शराब का मूल्य 93 लाख 77 हजार 280 रुपये है। ट्रक के चालक प्रिंस बोपचे पिता गजेंद्र कुमार बोपचे और क्लीनर रूद्रकांत पिता कमलेश प्रसाद राहांगडाले को गिरफ्तार कर उनसे शराब के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

इसे भी पढ़ें-  10000 के फरार इनामी बदमाश से जीआरपी पुलिस ने जब्त किए चोरी के 67 मोबाइल, चोरों से मोबाइल खरीद कर करता था विक्रय

आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज

जप्त शुदा ट्रक की कीमत करीब 20 लाख रुपये है। पुलिस ने ट्रक और शराब को जब्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।