FEATUREDkatniLatestराष्ट्रीय

हम कटनी हैं वोट करेंगे की थीम के साथ कैमोर के रामलीला मैदान से हरी झंडी दिखाकर निकाली मेगा कार रैली

कटनी । हम कटनी हैं वोट करेंगे की थीम के साथ कैमोर के रामलीला मैदान से हरी झंडी दिखाकर निकाली मेगा कार रैली। कैमोर पर्वत श्रृंखला की सुरम्य तलहटी में बसे जिले के नगरीय क्षेत्र कैमोर में इस बार विधानसभा निर्वाचन में मत प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से शनिवार को यहां के ऐतिहासिक रामलीला मैदान से कलेक्टर श्री अवि प्रसाद और पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में मेगा कार रैली शुरू हुई।

नोडल अधिकारी स्वीप शिशिर गेमावत ने रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

हम कटनी हैं वोट करेंगे की थीम के साथ यहां सौ से अधिक वाहनों के काफिले वाली इस मेगा रैली को जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री शिशिर गेमावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

पिछले विधानसभा चुनाव में हुए कम मतदान प्रतिशत को पीछे छोड़ कर कैमोरवासी इस विधानसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान करने के जोश और जज्बे से उत्साह पूर्वक मेगा वाहन रैली में शामिल हुए हैं।

इसे भी पढ़ें-  Randeep Hooda: गर्लफ्रेंड लिन लैशराम से रणदीप हुड्डा ने मैतेई रिवाज से रचाई शादी, जानिए मणिपुर की इस Traditional Wedding की खास बात