Election: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज मध्य प्रदेश के धार और इंदौर में करेंगे चुनावी सभाएं
Election: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज मध्य प्रदेश के धार और इंदौर में करेंगे चुनावी सभाएं । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज धार एवं इंदौर जिलों के प्रवास पर रहेंगे। शाह चार जनसभाएं और एक रथसभा को संबोधित करेंगे।
शाह दोपहर 12.30 बजे धार जिले की मनावर के लाइंस स्कूल के पास आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2.15 बजे गंधवानी विधानसभा के अवल्दा में रथसभा, दोपहर 3.10 बजे बदनावर विधानसभा के मंडी प्रागंण में जनसभा, शाम 5.15 बजे धार के किला मैदान में जनसभा और शाम 6.45 बजे इंदौर जिले की देपालपुर विधानसभा के बेटमा में जनसभा को संबोधित करेंगे।
13 नवंबर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी आएंगे सिराली
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी हरदा जिले के सिराली आ रहे हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पटेल ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी 13 नवंबर को टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के सिराली में दोपहर 12 बजे आएंगे। यहां वे कांग्रेस की चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला भी जनसभा को संबोधित करेंगे।