#MP Vidhansabha ElectionsLatestमध्यप्रदेश

This is Election कांग्रेस नेत्री की शिकायत पर कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष पर छेड़छाड़ का अपराध

This is Election Updates डिंडौरी ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जावेद इकबाल और उनके बेटे सुहेल खान के विरूद्ध पुलिस ने छेड़छाड़ सहित आपत्तिजनक शब्द बोलने, धमकाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। एक कांग्रेस नेत्री की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ें-  Election जिले के परिणामों में इस बार "लाडली बहना सरकार", देखें विजयी प्रत्याशियों के प्रमाणपत्र लेते फोटो

पीड़ित द्वारा शिकायत में आरोप लगाया गया कि कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के चलते उनका ब्लाक अध्यक्ष जावेद इकबाल के घर आना जाना था। आठ नवंबर को जब वह जावेद इकबाल के घर के बाहर पहुंची तो लोगों के सामने उनके साथ बदसलूकी की गई और घर के अंदर ले जाकर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया। विरोध करने करने का भी मामला सामने आया।

राजनीति से प्रेरित बताया

पीड़ित ने बताया कि विवाद के बीच ब्लाक अध्यक्ष के बेटे द्वारा भी आकर गाली गलौज की गई। पीड़ित की शिकायत और मामला दर्ज होने के बाद आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जावेद इकबाल ने नई दुनिया से चर्चा के दौरान दर्ज मामले को राजनीति से प्रेरित बताते हुए निराधार बताया है। इस मामले में यद्यपि भाजपा, कांग्रेस आमने सामने आ गई हैं

इसे भी पढ़ें-  Election Katni Result Live Update: चौथे राउंड की मतगणना कंप्‍लीट, विजयराघवगढ़ से संजय पाठक 4300 वोट से आगे, चौथे राउंड में बड़वारा के बीजेपी प्रत्याशी धीरेन्द्र 7987 वोट से लीड पर , जानि‍ए महाकौशल का पूरा अपडेट