#MP Vidhansabha ElectionsLatestPoliticsमध्यप्रदेश

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 10 नवंबर को कैमोर में करेंगे भाजपा प्रत्याशी संजय पाठक के पक्ष में जनसभा

कैमोर, कटनी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 10 नवंबर को कैमोर में भाजपा प्रत्याशी संजय पाठक के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

भाजपा प्रत्याशी श्री पाठक ने एक वीडियो सन्देश जारी करते हुए  विजयराघवगढ़ विधानसभा के सभी मतदाताओं को जानकारी देते सभा हेतु आमंत्रित किया। संजय पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कैबिनेट के सदस्य नेता केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आगमन विजयराघवगढ़ विधानसभा में हो रहा है। केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया 10 नवंबर प्रात: 10:30 एवरेस्ट ग्राउंड, कैमोर में जनसभा को संबोधित करेंगे।

उन्होंने सभी से आग्रह करते हुए सभी अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मंत्री के उद्गार को सुन कर आशीर्वाद देने का आग्रह किया।

इसे भी पढ़ें-  Fog Safety Device For Train: कोहरे में भी रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें, लग रहा फॉग सेफ डिवाइस