FEATUREDअंतराष्ट्रीयराष्ट्रीय

Jammu Kashmir: पाकिस्तान की नापाक हरकत, BSF जवान शहीद; जवाबी कार्रवाई में 2 रेंजर्स ढेर

Samba Firing: जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में बुधवार देर रात अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तानी रेंजर्स की बिना उकसावे वाली गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक हेड कॉन्स्टेबल की मौत हो गई. वहीं, सीज फायर उल्लंघन के जवाब में BSF के जवानों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के 2 रेंजर्स को ढेर कर दिया है.

अधिकारियों ने जानकारी दी कि सांबा में सीमा चौकियों को निशाना बनाकर गोलीबारी की गई. जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा पिछले 24 दिनों में संघर्ष-विराम उल्लंघन की यह तीसरी घटना है. गोलीबारी में बीएसएफ के हेड कॉन्स्टेबल लाल फाम कीमा घायल हो गए, जिन्हें पहले एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर जम्मू के जीएमसी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें-  Dearness Allowance: मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को महंगाई भत्‍ता का लाभ देने के लि‍ए वित्त विभाग ने दोबारा भेजा प्रस्ताव, चुनाव आयोग को भनक तक नहीं