Gold Investment In Dipawali: इस धनतेरस शुद्ध और टेंशन फ्री सोना खरीदने के 4 तरीके
Gold Investment In Dipawali: इस धनतेरस शुद्ध और टेंशन फ्री सोना खरीदने के 4 तरीके, धनतेरस और दीपावली पर सोना-चांदी की बिक्री में तेजी है। इस मौके पर निवेश करना शुभ माना जाता है। इस दौरान अधिकांश लोग सोना खरीदना पसंद करते हैं। कुछ समय से सोने के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। अगर आप गोल्ड खरीदने की सोच रहे हैं तो इसके दूसरे निवेश के विकल्प भी है। सोने में कई तरीकों से निवेश किया जा सकता है। इन पर टैक्स नियम भी अलग-अलग हैं।
डिजिटल गोल्ड
पेटीएम, फोनपे और बैंक डिजिटल गोल्ड बेचते हैं। आप ऑनलाइन 100 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं। यहां ऑनलाइन पैसा लगाना होता है।
इसमें स्टोरेज और चोरी होने का डर नहीं होता है। यदि आप 36 महीने से कम समय के लिए इसमें निवेश करते हैं, तो टैक्स नहीं लगेगा। इसके ऊपर के अवधि पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स लगता है। यानी रिटर्न पर टैक्स के साथ सेस देना पड़ेगा।
इसमें शॉर्ट कम कैपिटल गेन और लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन का नियम लागू है। 36 महीने से कम सोना रखकर बेचने पर रिटर्न को इनकम में जोड़ा जाएगा। टैक्स लायबिलिटी के हिसाब से जो टैक्स रेट रहेगा। उस हिसाब से टैक्स देना होगा।