FEATUREDछत्तीसगढ़राष्ट्रीय

ED Raid: ईडी ने फिर मारा छापा, भिलाई और बालोद में कारोबारियों के ठिकानों पर चल रही जांच

ED Raid: ईडी ने फिर मारा छापा, भिलाई और बालोद में कारोबारियों के ठिकानों पर चल रही जांच, सोमवार सुबह ईडी के अधिकारियों ने भिलाई व बालोद में कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी। भिलाई के पदुमनगर स्थित पटाखा कारोबारी और धिंगानी फायर वर्क्स के संचालक सुरेश घिंघानी के घर ईडी ने सुबह छह बजे छापा मारा। बताया जा रहा है कि ईडी की दो से तीन टीम धिंगानी निवास पहुंची थी। सुरेश धिंगानी घर पर नहीं मिले, ईडी की एक टीम उनके पुत्र बंटी धिंगानी को लेकर शहर में निकली है। निवास और दुकान में ईडी की जांच जारी है।

बता दें कि माह भर पूर्व भी ईडी ने सुरेश धिंगानी के निवास पर छापेमारी की थी।

इसके अलावा भिलाई शहर के ही पावर हाउस लिंक रोड में एक अन्य कारोबारी के घर ईडी के अधिकारी जांच कर रहे हैं। पटाखा व्यवसायी हुकुमचंद से पूछताछ की जा रही है।

इसे भी पढ़ें-  Katni Result कटनी की चारों सीटों पर भाजपा की अजेय बढ़त, संजय, प्रणय, संदीप, धीरेन्द्र जीत की ओर

 

माइनिंग कारोबारी के कार्यालय में जांच

इधर बालोद के दल्लीराजहरा में माइनिंग कारोबारी सुमित लोढ़ा व सौरभ लोढ़ा के कार्यालय में ईडी के अधिकारी जांच कर रहे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर कार्यालय के बाहर सीआरपीएफ की टीम मौजूद है। मिली जानकारी के मुताबिक सुमित लोढ़ा व सौरभ लोढ़ा के पास ढुलकी, गिधाली, दल्ली, रावघाट में आयरन माइनिंग व ट्रांसपोर्टिंग का बड़ा कारोबार है। वहीं कारोबारियों का स्थानीय नेताओं से नजदीकी संबंध है।

इसे भी पढ़ें-  MP Election 2023: MP के मन में कौंन, कि‍सकी खुलेगी पोल, कौन होगा एग्‍जि‍ट, थोड़ी देर में आने लगेंगे रुझान