AUS vs AFG World Cup 2023: वन मैन आर्मी बनें मैक्सवेल ने विस्फोटक बल्लेबाजी से दोहरा शतक बना जिता दिया हारा हुआ मैच
AUS vs AFG, World Cup 2023: वन मैन आरमी बनें ग्लेन मैक्सवेल ने गाड़ दिया क्रीज पर खूंटा, लगभग हारे मैच में दोहरा शतक बना कर मैच जिता दिया। आस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से अफगानिस्तान को हरा दिया। सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर लिया है अब आस्ट्रेलिया ने।
ग्लेन मैक्सवेल की डबल सेंचुरी के दम ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान पर 3 विकेट की रोमांचक जीत हासिल की। टीम ने मंगलवार को 91 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे। यहां से मैक्सवेल ने कमिंस के साथ 8वें विकेट के लिए नाबाद 201 रन की रिकॉर्ड साझेदारी करके सबसे बड़ा रन चेज किया।
वानखेड़े स्टेडियम में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 291 रन बनाए। ओपनर इब्राहिम जादरान ने 129 रन की नॉटआउट पारी खेली। 292 रन का टारगेट ऑस्ट्रेलिया ने 46.5 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम से ग्लेन मैक्सवेल ने सेंचुरी लगाई।
सेमीफाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया
अफगानिस्तान को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में क्वालिफाई कर लिया, वहीं अफगानिस्तान के क्वालिफाई करने की उम्मीदें अब बेहद कम हो गईं। ऑस्ट्रेलिया के 8 मैचों में 6 जीत से 12 पॉइंट्स हैं और टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। जबकि अफगानिस्तान के 8 मैचों में 4 जीत से 8 पॉइंट्स हैं और टीम छठे नंबर पर ही बरकरार है।
ऑस्ट्रेलिया के अलावा साउथ अफ्रीका और भारत भी सेमीफाइनल में क्वालिफाई कर चुके हैं। जबकि नंबर-4 की पोजिशन पर क्वालिफाई करने के लिए अब अफगानिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और नीदरलैंड में रेस है।
विस्फोटक बल्लेबाजी से मचाया गदर
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 291 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 292 रनों का टारगेट रखा. अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान ने सबसे ज्यादा 129 रन बनाए, जबकि राशिद खान ने 18 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेली. 292 रनों के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 43 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 245 रन बनाए हैं. ग्लेन मैक्सवेल (155 रन) और पेट कमिंस (11 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 292 रनों का टारगेट
21 साल के इब्राहिम जादरान मंगलवार वर्ल्ड कप में शतक जड़ने वाले अफगानिस्तान के पहले बल्लेबाज बने जिससे टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट पर 291 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. सलामी बल्लेबाज जादरान ने 143 गेंद में आठ चौकों और तीन छक्कों से नाबाद 129 रन की पारी खेली. अफगानिस्तान की टीम अंतिम पांच ओवर में 64 रन जोड़ने में सफल रही. राशिद खान ने डेथ ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंद में नाबाद 35 रन बनाए.